Betul Cime News: बहन और भैंस की मौत से परेशान होकर की थी हत्या, पत्नी के बीमार रहने पर आरोपी को था जादू-टोने का संदेह

Betul Cime News: बैतूल के चिचोली क्षेत्र में एक शख्स ने बहन और भैंस की मौत हो जाने और पत्नी के बीमार रहने से तीनों पर जादू-टोने के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
betul cime news  बहन और भैंस की मौत से परेशान होकर की थी हत्या  पत्नी के बीमार रहने पर आरोपी को था जादू टोने का संदेह

Betul Cime News: बैतूल। जिले के चिचोली क्षेत्र में एक शख्स ने संदेह के चलते एक व्यक्ति की हत्या की थी। आरोपी की बहन और भैंस की मौत हो जाने और पत्नी के बीमार रहने से आरोपी को संदेह था कि इन तीनों पर जादू-टोना किया गया है। इसी के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया।

खेत में मिला था शव

22 दिसम्बर को बलराम वरकड़े उम्र 52 वर्ष का खून से लथपथ शव लालमन वरकड़े के खेत में मिला था। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एफएसएल टीम बैतूल ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी (शाहपुर) मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिचोली हरिओम पटेल और निरीक्षक आबिद अंसारी ने साक्ष्य एकत्रित किए।

ऐसे हुआ खुलासा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी राधेश्याम पिता लालमन बरकडे (उम 35 वर्ष), निवासी पटेल ढाना, ग्राम आलमपुर को संदेह के घेरे में लिया गया। पूछताछ में आरोपी राधेश्याम वरकड़े ने बताया कि उसे मृतक बलराम पर जादू टोने का शक था।

आरोपी के अनुसार उसकी बहन की मृत्यु, पत्नी की बीमारी और भैंस की मौत के पीछे बलराम के जादू टोने को कारण माना जा रहा था। घटना से कुछ दिन पहले बलराम और आरोपी के बीच विवाद हुआ था, जिसमें बलराम ने आरोपी को धमकी दी थी। इसी रंजिश के कारण 20 दिसम्बर को 2024 की रात आरोपी ने बलराम को खेत में अकेला पाकर कुल्हाडी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Guna Crime News: सहरिया परिवार पर दबंगों ने रात भर किया अत्याचार, जानें पूरा मामला

Tags :

.