Betul City News: पुलिस द्वारा शिकायत नहीं सुनने से परेशान महिला ने एसपी ऑफिस में खाया जहर, सरपंच पर लगाया बड़ा आरोप
Betul City News: बैतूल। बैतूल बाजार पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला ने आज एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सरपंच ने दिया फर्जी पट्टा, चरित्र पर भी इल्जाम लगाए
बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बंजारीढाना गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि ग्राम सरपंच द्वारा फर्जी पट्टा बनाकर उसे जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला ने कहा कि सरपंच ने पहले फर्जी पट्टा बनाकर दिया और फिर वन विभाग को भी सूचित कर उसे फंसाने का प्रयास किया। वह महिला पर भी चरित्रहीन होने के आरोप लगाकर बदनाम कर रहा है जिसके चलते महिला का जीना मुश्किल हो चुका है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि पहले भी महिला दो बार एफआईआर (Betul City News) दर्ज करवा चुकी है जिसमें एक मामले में चालानी कार्रवाई की जा चुकी है वहीं दूसरे मामले में कार्रवाई हो रही है। फिलहाल 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है और जांच जारी है। महिला के पति ने बताया गया कि सरपंच के द्वारा फर्जी पट्टा वन भूमि का दे दिया गया।
फर्जी पट्टे के चलते आए दिन होती हैं समस्याएं
इस फर्जी पट्टे के चलते दंपति को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महिला के साथ पड़ौस के लोगों ने पिछले माह मारपीट भी की थी, जिसकी शिकायत बैतूल बाजार थाने में सितंबर माह में की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण महिला के द्वारा बार-बार जनसुनवाई में आवेदन दिए गए। परन्तु जनसुनवाई में भी कार्रवाई नहीं होने पर महिला बेहद परेशान हो गई और आज उसने जनसुनवाई के दौरान आत्मघाती कदम उठा लिया।
यह भी पढ़ें: