Betul Crime News: युवक को बुजुर्ग महिला ने दी मां चंडी की कसम तो मौका मिलते ही युवक ने गला काट कर दी हत्या

Betul Crime News: बेतूल। जिले में हाल ही हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की लाश जंगल में पड़ी मिली थी तथा उसके परिजनों ने उसकी पहचान की...
betul crime news  युवक को बुजुर्ग महिला ने दी मां चंडी की कसम तो मौका मिलते ही युवक ने गला काट कर दी हत्या

Betul Crime News: बेतूल। जिले में हाल ही हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की लाश जंगल में पड़ी मिली थी तथा उसके परिजनों ने उसकी पहचान की थी। मामले (Betul Crime News) की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

हत्या के पीछे यह थी वजह

आज तक हत्या के मामलों में जादू टोना, जमीनी विवाद, प्रेम प्रसंग जैसे कारण सामने आए हैं लेकिन बैतूल में महिला की हत्या के पीछे नया और अनोखा कारण सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को मामूली झगड़े के दौरान मृतक महिला ने गुस्से में मां चंडी की कसम दे दी थी। इसके बाद एक माह तक आरोपी युवक सरवन उर्फ प्रीतम पंडोले दो माह तक बीमार रहा। इसी वजह से उसने मौका मिलते ही 25 अगस्त को नीलगिरीप्लांटेशन के जंगल मे बुजुर्ग महिला शोभा साहू की गला रेत कर हत्या कर दी।

जंगल में लकड़ी लेने गई थी महिला

मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम हिवरखेड़ी के जंगल का है जहां जंगल में लकड़ी लेने गई बुजुर्ग महिला का शव मिला था। महिला का गला रेत कर हत्या की गई थी। महिला का क्षतविक्षत शव मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई थी। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। इसके बाद पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की अनसुलझी पहेली को सुलझाने में जुट गई।

जानकारी के अनुसार 60-वर्षीय शोभा साहू, निवासी हिवरखेड़ी चौकी खेड़ी महिला सोमवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच अपने घर से हिवरखेड़ी के जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी। महिला देर तक वापिस नहीं लौटी। दोपहर में जब गांव के ही एक व्यक्ति का उस जंगल में जाना हुआ तो उसने देखा कि महिला जंगल में पड़ी हुई है और महिला का गला भी कटा हुआ है। इसके बाद उस व्यक्ति ने तुरंत महिला के परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इस पूरी घटना (Betul Crime News) की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक महिला के बेटे को इस अवस्था में मिला था शव

महिला के बेटे जितेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन लगाकर जानकारी दी थी कि तुम्हारी मां जंगल में पड़ी हुई है। बेटे ने आगे कहा कि इसके बाद मैं जंगल पहुंचा और वहां पर देखा कि मेरी मां बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है और उसके शरीर पर कपड़ा ढका हुआ था। जब मैंने मां के शरीर से कपड़ा हटाया और देखा तो वहां पर खून दिखाई दे रहा था। मां का गला भी कटा हुआ था, जिस पर किसी ने कुल्हाड़ी से हमला किया था। वही इस पूरी घटना को लेकर परिजनोंने कहा कि हमें नहीं मालून, इस हत्याकांड के पीछे कौन है और किस मकसद से हत्या की गई है। ऐसे में यह हत्याकांड पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। परन्तु साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Betul Crime News: जंगल में लकड़ी लेने गई वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या

Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस

Tags :

.