बैतूल में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम के पास कैमरा मिलने से बवाल, "शराब के नशे में धुत रहती है छात्रावास की अधीक्षिका"
Betul Girls Hostel Camera बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में गर्ल्स हॉस्टल में बाथरूम के पास कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया है। आदिवासी अंचल भैंसदेही के महाराष्ट्र से सटे थपोड़ा के कन्या छात्रावास के वॉशरूम की तरफ कैमरे लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। छात्रावास की छात्राओं ने विधायक महेंद्र सिंह चौहान समेत अधिकारियों को अधीक्षिका की इस काली करतूत से अवगत कराया है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम के पास कैमरा
जानकारी के अनुसार, कन्या आश्रम थपोड़ा की 30 से अधिक छात्राएं अपने पालकों के साथ एसडीएम शैलेंद्र हनोतिया और बीईओ के कार्यालय पहुंचीं। जब छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ थपोड़ा छात्रावास की पोल खोली तो सभी के होश उड़ गए। छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में अधीक्षिका लक्ष्मी इवने वॉशरूम की ओर लगाए गए सारे कैमरे हमेशा चालू रखती हैं। छात्राओं की शिकायत पर आनन-फानन में अधिकारियों की टीम थपोड़ा रवाना हुई। शुरुआती जांच में कैमरा वॉशरूम की जगह कॉरिडोर में मिला। इसके बाद अधीक्षिका लक्ष्मी इवने और पुरुष भृत्य पवार को तत्काल हटा दिया गया।
अधीक्षिका पर हमेशा शराब के नशे में धुत रहने का आरोप
छात्राओं का आरोप है, "अधीक्षिका अक्सर शराब के नशे में रहती है। इसलिए कैमरे चालू (Betul Girls Hostel Camera) रहने से उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है। अधीक्षिका का बेटा भी गर्ल्स हॉस्टल होने के बावजूद बेरोकटोक अक्सर आता है। अधीक्षिका का बेटा कहता है कि यहां की लड़कियां अच्छी हैं, इन्हें यहां से भगाना है। यहां का नौकर दिलीप पवार उन्हें वाशरूम में नहाते हुए चुपके से देखता है।"
शिकायत के बाद अधिकारियों में हड़कंप
वहीं, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और बीईओ खुद छात्राओं की शिकायत और महेंद्र सिंह चौहान की नाराजगी के बाद फौरन थपोड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां छात्राओं से भी चर्चा भी की। इस दौरान एसडीएम को वाशरूम के अंदर कोई कैमरे नहीं मिले, लेकिन कॉरिडोर में जरूर कैमरे लगने की बात सामने आई है। छात्राओं के आरोप के बाद तत्काल बाथरूम की ओर लगे कैमरे हटा दिए गए हैं। एसडीएम के निर्देश पर दोनों (अधीक्षिका और नौकर ) को छात्रावास से हटा दिया गया है।
क्या कहते हैं SDM?
वहीं, इस पूरे मामले में एसडीएम भैंसदेही शैलेंद्र हनोतिया ने कहा, "विधायक और कलेक्टर के निर्देश पर थपोड़ा छात्रावास का निरीक्षण (Camera Installed Near Girls Hostel Bathroom) किया। यहां से कैमरे हटाने के साथ अधीक्षिका और पुरुष भृत्य की लापरवाही सामने आई है। उन्हें भी हटा दिया गया है। अभी जांच जारी है, जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। "
ये भी पढ़ें: PubG Game Addict: गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं मिलने पर एक छात्र ने जहरीली वस्तु खाकर दी जान
ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग