Betul News: स्कूल की दीवारों पर असामाजिक तत्वों ने लिखे गंदे स्लोगन, छात्रों के आने से पहले टीचर्स ने पोती दीवारें
Betul News: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बार फिर से कुछ शरारती तत्वों ने इंसानियत और समाज का सिर शर्म से झुका दिया है। बैतूल से इसी तरह का एक आश्चर्यचकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्राइमरी स्कूल में अजीब वाकया हो गया। आज सुबह जब शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचे तो स्कूल का नजारा देखकर भौचक्के से रह गए। स्कूल की दीवारों पर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा गलत अपशब्दों को लिखा गया था। इसे देख सभी टीचर्स भौंचक्के रह गए।
असामाजिक तत्वों ने स्कूल में की हरकत
बैतूल के विवेकानंद वार्ड का प्राइमरी स्कूल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर असामाजिक तत्वों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पूरे स्कूल के दरवाजे, खिड़की और दीवारों पर रंग-रोगन कर दिया। इस प्रकार की हरकत क्यों की और किसने की, इसका अभी तक पता नहीं चला है। जैसे ही शिक्षक शिक्षिकाएं समय पर सुबह स्कूल पहुंचे (Betul News) तो नजारा देखकर पहले तो घबरा गए। फिर उसके बाद दूसरों की करतूत पर लीपा-पोती के लिए टीचर्स आगे आए और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने हाथों से दीवार पर लिखे अपशब्दों को मिटाया।
टीचर्स ने ही की सफाई
दीवार पर इतने अभद्र शब्द लिखे हुए थे कि यदि स्कूल में बच्चे-बच्चियां पढ़ लेते तो उन पर गलत असर पड़ सकता था। इसको देखते हुए सारे शिक्षक-शिक्षिकाएं इस सफाई अभियान में जुट गए। फिलहाल, स्कूल प्राचार्य द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। गंदी करतूत करने वाले कब तक पकड़े जाएंगे यह तो पुलिस के लिए जांच का विषय है। फिलहाल, स्कूल का विचित्र प्रकार से रंग रोगन कर सुचारू रूप से पढ़ाई जारी रखी गई। इसके पहले भी स्कूल में तोड़फोड़ की गई थी, जिसकी शिकायत गंज थाने में दर्ज की गई थी। वहीं, एसडीओपी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: