Betul : राधा रानी के बाद अब मां ताप्ती से भी माफी मांगेंगे पं. प्रदीप मिश्रा ? विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद
Pradeep Mishra comment Controversy Betul : बैतूल। पंडित प्रदीप मिश्रा राधा रानी के बाद मां ताप्ती पर की गई टिप्पणी को लेकर भक्तों के निशाने पर हैं। मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति ने प्रदीप मिश्रा से अपनी टिप्पणी को लेकर मां ताप्ती से माफी मांगने को कहा है। समिति का कहना है कि मिश्रा राधारानी से तो बरसाने जाकर माफी मांग चुके हैं, अब मां ताप्ती से भी माफी मांगें।
पं. प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी से भक्त नाराज
पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से कथित तौर पर पिछले दिनों मां ताप्ती नदी पर टिप्पणी की गई थी। जिसमें उन्होंने मां यमुना और मां ताप्ती की तुलना करते हुए कुछ ऐसा कह दिया। जिससे मां ताप्ती के भक्त नाराज हो गए। अब मां ताप्ती के भक्तों की ओर से प्रदीप मिश्रा से मां ताप्ती से माफी मांगने की मांग की जा रही है। (Pradeep Mishra comment Controversy Betul)
पंडित Pradeep Mishra का Betul में जारी हुआ एक वीडियो काफी Viral हो रहा है। इसमें वे 13 तारीख को Tapti जन्मोत्सव मनाने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मां ताप्ती से माफी मांगते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसके बाद मां ताप्ती जागृति समिति Madhya Pradesh ने एक बार फिर कथावाचक… pic.twitter.com/vWHD4V5FZJ
— MP First (@MPfirstofficial) July 8, 2024
‘मूलताई से सूरत तक कहीं भी जाकर माफी मांगें’
सूर्यपुत्री मां ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहले राधा रानी पर विवादित टिप्पणी की थी। जिस पर वो बरसाने जाकर मां राधा रानी से माफी मांग चुके हैं, अब उन्हें मां ताप्ती से भी माफी मांगनी होगी। रामकिशोर का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा मूलताई से सूरत तक कहीं भी जाकर मां ताप्ती से क्षमा मांगें।
‘मां ताप्ती से माफी मांगें, पुजारियों से नहीं’
मां ताप्ती पर टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो भी बैतुल में वायरल हो रहा है। जिसमें वो 13 जुलाई को मां ताप्ती के जन्मोत्सव को लेकर अपील कर रहे हैं। मगर इसमें मां ताप्ती से माफी मांगने का जिक्र नहीं है। इस वीडियो पर मां ताप्ती जागृति समिति ने कहा है कि प्रदीप मिश्रा को मां ताप्ती मंदिर के पुजारियों के बजाय मां ताप्ती और उनके भक्तों से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra: रथ यात्रा का आज है दूसरा दिन, देवताओं को ले जाया जाएगा गुंडिचा मंदिर
यह भी पढ़ें : Jabalpur : बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री को क्या बोल गए पंडोखर महाराज ? अदालत पहुंचा विवाद