Bhagwa-E-Hind: इंदौर में लगे ‘भगवा-ए-हिंद’ के पोस्टर, बागेश्वर धाम से जुड़ा कनेक्शन
Bhagwa-E-Hind: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही ‘गजवा-ए-हिंद’ के पोस्टर लगे थे। अब उसी कड़ी में ‘भगवा-ए-हिंद’ के पोस्टर भी इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए हैं। इनके साथ ही इंदौर में एक हिंदू संगठन द्वारा बाकायदा इस पोस्टर को लेकर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक है तो सेफ हैं’ के नारे भी लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के चलते इंदौर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।
30 नवंबर को इंदौर पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में बागेश्वर धाम से ओरछा तक के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में वह 30 नवंबर को इंदौर पहुंचेंगे तथा यहां के युवाओं को संबोधित करेंगे। यात्रा के आयोजक उनके इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
आसपास के युवाओं को यात्रा से जोड़ने के लिए लगाए गए हैं पोस्टर
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को अलग-अलग तरह से बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में आने के लिए जोड़ा जा रहा है। भगवा-ए-हिंद के पोस्टर भी इसी की एक कड़ी है। इंदौर में कुछ युवाओं ने भगवा-ए-हिंद के पोस्टर (Bhagwa-E-Hind Poster) लगाकर युवाओं को एक करने की कोशिश की है। साथ ही पोस्टर में धीरेंद्र शास्त्री का फोटो लगा हुआ है। पोस्टर पर भगवा-ए-हिंद के साथ ही बटेंगे तो कटेंगे भी लिखा हुआ है। फिलहाल इस तरह के बैनर युवा संगठन द्वारा इंदौर के इंद्रपुरी कॉलोनी सहित कई अन्य जगहों पर लगाए गए हैं जो वहां से गुजरने वालों का अध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
यात्रा को समाज के सभी वर्गों का मिल रहा है सहयोग
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उनकी इस यात्रा में न केवल हिंदू संगठन वरन विपक्ष के भी कई नेता शामिल हो रहे हैं। यात्रा के दौरान अलग-अलग स्थानों पर यात्रियों को रोक कर उनका स्वागत कर उन्हें जलपान कराया जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज में आई जात-पात को दूर कर सभी हिंदुओं को एकजुट करना है। 30 नवंबर को यह यात्रा इंदौर पहुंचेगी, इसी वजह से इन भगवा-ए-हिंद के पोस्टर (Bhagwa-E-Hind) इंदौर में लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: