डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर घराती और बाराती में मारपीट, वरमाला से पहले चले लाठी डंडे, दूल्हे के जीजा का...
Bhind Barat Fight भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में शादी समारोह में वरमाला से पहले दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। भिंड जिले की बारात हो और डीजे पर जाम के साथ डांस न हो ऐसा अक्सर बहुत ही कम देखने को मिलता है। ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बारात में शराब के साथ डीजे की धुन पर झूम रहे बारातियों और घरातियों में गाने की फरमाइश को लेकर मारपीट (Fight between Gharaati and Baarati) हो गई।
शराब के नशे में गाना बदलने को लेकर हुई मारपीट!
मामला भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र के उमरी कस्बा पांडरी रोड जय वंशी वाले मैरिज गार्डन का है, जहां गार्डन में देर रात शादी समारोह का कार्यक्रम था। बारात गार्डन की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में डीजे पर 2 पक्षों में गाना बदलने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक पक्ष ने डीजे वाले से शंकर जी की बूटी गाना लगाने के लिए कहा तो वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने नागिन का लहरा लगाने के लिए कहा बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लात घूंसे चल गए।
मारपीट में दूल्हे के जीजा घायल
मारपीट में घायल घायल दूल्हे के जीजा ने कहा, "हमारी बारात जा रही थी, तभी घराती लोगों ने उसके साथ में मारपीट की एवं कट्टे से फायर (Bhind Barat Fight) कर दिया। इसके बाद दुल्हन पक्ष को लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। मारपीट में पैर टूट गया है। बारात में शराबियों ने जमकर शराब पी और सड़क पर दर्जनों शराब के क्वार्टर और बीयर की बोतल तोड़ दी हैं।"
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ में फौरन मौके पर (Marriage Garden in Bhind) पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत पर मामला संज्ञान में ले लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस की टीम आगामी कार्रवाई जुटी है।
(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Rewa News: प्रेमिका के प्यार में प्रेमी युवक ने किया खुद का अपहरण