मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind City News: भिंड की पहली महिला टमटम ड्राईवर पति की मौत के बाद उठा रही है परिवार की जिम्मेदारी

पति की मौत के बाद भी आरती शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी और परिवार के भरण पोषण के लिए किस्तों पर टमटम खरीदी।
06:12 PM Nov 20, 2024 IST | Pradeep Rajawat
पति की मौत के बाद भी आरती शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी और परिवार के भरण पोषण के लिए किस्तों पर टमटम खरीदी।

Bhind City News: भिंड। बदलते जमाने के साथ बहुत कुछ बदल रहा है। लंबे समय से घरों में कैद महिलाएं भी अब पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। ऐसा ही एक मामला भिंड जिले में भी सामने आया है, जहां महिलाएं कभी घूंघट में रहा करती थीं मगर अब वे आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। पहले दूसरों पर निर्भर रहने वाली स्थानीय महिलाएं घर से बाहर निकल अपने बल, बुद्धि और साहस के बल पर अपने परिवार का भरण पोषण करती नजर आ रही हैं।

पति की मौत के बाद खरीदा टमटम, निभाई परिवार की जिम्मेदारियां

भिंड जिले से एक ऐसी ही कहानी (Bhind City News) सामने आई है। शहर के रेखा नगर में रहने वाली आरती शर्मा के पति का देहांत हो जाने के बाद उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ गई। पति की मौत के बाद भी आरती शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी और परिवार के भरण पोषण के लिए किस्तों पर टमटम खरीदी। इसे उसका एक रिश्तेदार चलाने लगा परंतु दुर्भाग्य की बात तो देखो कि टमटम चलाने वाले रिश्तेदार की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि रिश्तेदार की मौत गौरी सरोवर में डूबने से हुई थी।

आरती टमटम चलाकर कर रही हैं परिवार का भरण पोषण

इतने कठिन हालातों में भी आरती शर्मा ने हिम्मत बनाए रखी और खुद टमटम चलाना सीखा और आज वह भिंड की सड़कों पर फर्राटे से टमटम चलाती हुई नजर आ रही है। आरती ने बताया कि उन पर उस समय दुखों का पहाड़ (Bhind City News) टूट पड़ा था जिस समय उनके पति का देहांत हो गया था। मगर उन्होंने साहस से काम लिया और अब वह ना सिर्फ टमटम चला रही हैं बल्कि प्रतिदिन 500 से 700 रुपए कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है।

यह भी पढ़ें:

MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी

MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा

मध्य प्रदेश बनेगा आईटी और साइंस का नया हब, देश की टेक्नोलॉजी में MP दे रहा महत्वपूर्ण योगदान- CM

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article