Bhind Crime News: दुष्कर्म के आरोपी का पेड़ पर लटका मिला शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
Bhind Crime News: भिंड। मामला जिले के बरोही थाना क्षेत्र के खारीपुरा गांव का है, जहां एक अधेड़ का शव पेड़ पर लटका मिला। शव देखकर गांव में हड़कंप मच गया। शव की पहचान गांव के ही बलवीर सिंह के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया अस्पताल। शव को पेड़ पर इस तरह देखकर गांव वालों में भी डर का माहौल रहा।
मृतक का चल रहा था केस
डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक सिंह तोमर ने बताया कि मृतक बलवीर सिंह पर दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत जिला न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण चल रहा था। 2022 में मृतक बलवीर सिंह पर नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटा कर पेश किए थे और अक्टूबर माह में आरोपी मृतक का अंतिम साक्ष्य पेश किया जाना था। पुलिस ने इस मामले में संदेह जताया है कि विचाराधीन प्रकरण में जल्द फैसला आने से आरोपी को डर सता रहा था।
डर से आत्महत्या करने की संभावना
डीएसपी ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है जल्दी कोर्ट के निर्णय से आरोपी बलबीर डर गया हो। इसलिए आरोपी बलबीर ने सजा के फैसले के डर से आत्महत्या कर ली हो। हालांकि, पुलिस ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: