Bhind Land Dispute: जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, एक की मौत दूसरा घायल
Bhind Land Dispute: भिंड। मामला मालनपुर थाना क्षेत्र के लहचूरा गांव का है, जहां जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां बरसाईं। बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीण व बाहरी जमीन खरीददारों के बीच जमीन को लेकर विवाद झगड़े में तब्दील हो गया।
दो पक्षों में गोलीबारी
फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी डॉ. असित यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ और घटना स्थल पर जांच पड़ताल जारी है। जमीन खरीददार फर्म पार्टनर रामनरेश सिकरवार ने बताया कि मानव सेवा संस्थान के नाम से करीब 133 बीघा जमीन ग्रामीणों से खरीदी थी। इसकी रजिस्ट्री एवं नामांतरण भी हो चुका और बाउंड्री वॉल का काम हो रहा था। इसी दौरान भारी संख्या में ग्रामीण आए और उन्होंने आते ही गोलीबारी चालू कर दी।
एक की गई जान
इस गोलीबारी में उनकी ओर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर कलेक्टर, एसपी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दोनों एंगल से जांच और पूछताछ जारी है। विवाद की कोई और वजह तो नहीं, इसकी पड़ताल भी की जा रही है। बता दें कि चंबल इलाके में आए दिन जमीनी विवाद में गोलीबारी होती रहती हैं। यह मामला दिनोंदिन बड़ता ही जा रहा है। प्रशासन को इस बारे में जल्दी ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Gwalior Kidnapping News: दोस्त ने ही किया परम मित्र का अपहरण, ऑनलाइन फिरौती के बाद किया युवक को रिहा
यह भी पढ़ें: Morena News: सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने की राष्ट्रीय शोक की अवहेलना, विपक्ष ने लिया आढ़े हाथ