Bhind Murder News: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, 3 गिरफ्तार
Bhind Murder News: भिंड। शहर में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक की बेरहमी से पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही आरंभ कर दी है। पुलिस ने हत्या के मामले (Bhind Murder News) में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका के परिजनों ने की हत्या
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अमित कटारे भिंड जिले के अटेर थाना के अन्तर्गत खडीत गांव का रहने वाला था। वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घर से 30 किलोमीटर दूर खिपोना गांव पहुंचा था। जैसे ही वह प्रेमिका के घर में घुसा तो प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया और उसकी बेरहमी से जमकर पिटाई करने लगे। प्रेमी को बुरी तरह पिटता देख घबराई प्रेमिका ने तुरंत युवक के परिजनों को फोन कर कहा कि आप आकर अमित को बचा लो नहीं तो घर वाले मार डालेंगे।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
प्रेमिका के फोन से घबराए युवक के परिजनों ने तुरंत ही अटेर थाना और 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी। इसके बाद वे सभी खिपोना गांव पहुंचे जहां घर के अंदर अमित की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने अमित कटारे हत्याकांड के बारे में बताते हुए कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच अभी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए एक बदमाश ने दूसरे बदमाश को सरेराह मारी गोली