Bhind News: जीतू पटवारी ने भिंड कलेक्टर को क्यों पढ़ाया संविधान का पाठ?

Bhind News: भिंड। कांग्रेस का भिंड के लहार में हाल ही में जंगी प्रदर्शन हुआ। इसमें प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह सहित...
bhind news  जीतू पटवारी ने भिंड कलेक्टर को क्यों पढ़ाया संविधान का पाठ

Bhind News: भिंड। कांग्रेस का भिंड के लहार में हाल ही में जंगी प्रदर्शन हुआ। इसमें प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े कांग्रेसी नेताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की मनमानी के खिलाफ सड़कों पर नजर आए। दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, गोविंद सिंह, सहित कई बड़े नेता देहात थाने में कलेक्टर के विरुध्द एफआईआर कराने का आवेदन देने गए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे कलेक्टर के एकतरफा वाले रवैए से काफी परेशान हैं।

कांग्रेसियों ने कलेक्टर पर उतारा गुस्सा

कांग्रेस लीडर्स ने कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुना दी और संविधान का पाठ पढाया। जीतू पटवारी ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से कहा कि आपको बुलडोजर चलाने के लिए सिर्फ कांग्रेस नेताओं के ही घर दिखते हैं। भिंड में बीजेपी के (Bhind News) अवैध मकान और अवैध खनन आपको नहीं दिखाई देता। जब इस बात पर कलेक्टर ने नाराजगी दिखाई तो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित अन्य नेताओं ने कलेक्टर के रवैया को लेकर मुद्दा उठा दिया। इसके बाद कलेक्टर शांत पड़ गए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई कौन से कानून में वैध है। अगर आरोपी मुसलमान है तो उसके घर पर बुलडोजर चलेगा और अगर वह दूसरे धर्म का है तो उसे कुछ नहीं होगा। इस पर कलेक्टर के तेवर नर्म पड़ गए और वे कोई उचित जवाब नहीं दे पाए।

जीतू पटवारी ने दी चेतावनी

कलेक्टर से जीतू पटवारी की हुई बहस के बाद पटवारी ने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हाईकोर्ट से तुम्हारे खिलाफ एफआईआर कराएंगे। इसके बाद भिंड कलेक्टर मुर्दाबाद के नारों से परिसर गूंझ उठा। बता दें कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के लहार वाले मकान को अवैध बताने की पूरी कोशिश की और प्रशासनिक जांच भी करवाई। हालांकि, कुछ भी अवैध नहीं मिलने से वे पीछे हट गए, नहीं तो गोविंद सिंह के मकान पर बुलडोजर की तैयारी की जा रही थी। बता दें कि कलेक्टर पर बीजेपी के इशारे पर काम करने के आरोप लगे हैं। फिलहाल, काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा का काफी देर बाद अंत हुआ।

ये भी पढ़ें: Samidha RSS Office Bhopal: भोपाल स्थित आरएसएस कार्यालय से हटी पुलिस सुरक्षा, अस्थाई टेंट भी हटाया

ये भी पढ़ें: Congress Protest News: बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस नेता, सरकार को घेरने की कर ली पूरी तैयारी

Tags :

.