पड़ोसी के फ्लैट से मिला 5 साल की बच्ची सृष्टि का शव, 3 दिन से 5 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश
Bhopal Child Murder Case भोपाल: राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से गायब पांच वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के फ्लैट से मिला। बच्ची का शव 3 दिन बाद मिलने (Srishti Dead Body Found in Neighbors Flat in Bhopal)से हड़कंप मच गया है। लापता बच्ची को ढूंढने के लिए पांच थानों के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, ड्रोन, डॉग स्क्वायड, साइबर सेल समेत पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ था।
पड़ोसी के फ्लैट से मिला 5 साल की बच्ची सृष्टि का शव
मामला राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना अंतर्गत वाजपेयी नगर मल्टी बिल्डिंग का है जिसमें मंगलवार की दोपहर 5 वर्षीय बच्ची अपने पिता से यह कह कर गई थी कि वह दादी से किताब लेने जा रही है। बच्ची उस समय अपने बड़े पापा के घर पर थी और वह किताब लेने नीचे अपने फ्लैट में गई थी, जहां उसके मां-बाप घर पर नहीं थे।
#Bhopal :- पड़ोसी के फ्लैट से 5 साल की बच्ची सृष्टि का मिला शव, 3 दिन से 5 थानों की पुलिस कर रही थी बच्ची की तलाश
राजस्थानी भोपाल के शाहजहानाबाद की एक मल्टी बिल्डिंग से गायब हुई पांच वर्षीय बच्ची का 3 दिन बाद शव मिला है। गुम हुई बच्ची को ढूंढने के लिए पांच थानों के 100 से… pic.twitter.com/oGfcEimjZI
— MP First (@MPfirstofficial) September 26, 2024
3 दिन से 5 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश
उसके बाद बच्ची मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से यूं गायब हुई, जिसका सुराग लगाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। जानकारी के अनुसार जब बच्ची गायब हुई उस समय नगर निगम के कर्मचारी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग (Multi Story Building in Bhopal) में फॉगिंग का काम कर रहे थे, इसलिए अब कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।
जांच में जुटे थे 100 से अधिक पुलिसकर्मी
मामले में पांच थानों के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी छानबीन (Bhopal Child Murder Case) कर रहे थे। वहीं, मल्टी के हजार से ज्यादा फ्लैट की तलाशी ली गई थी। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ड्रोन, डॉग्स स्क्वाड, साइबर सेल के भी लोग सर्चिंग में लगे थे और डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल खुद पूरे मामले की बारीकी से निगरानी कर रहे थे।
भाजपा ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है। कहीं हमारी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध हो रहे हैं, तो कहीं दिनदहाड़े हत्याएँ। भोपाल की एक मासूम बेटी, जो तीन दिनों से ग़ायब थी, आज दुर्भाग्यवश पानी की टंकी में मृत मिली है।
अगर प्रदेश की राजधानी ही…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 26, 2024
बीजेपी ने प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया- पटवारी
राजस्थानी भोपाल की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 5 वर्षीय बच्ची के शव मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस बार पटवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह लिखा है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है।
भोपाल में बच्ची की लाश मिलने पर मुख्यमंत्री पर बरसे पटवारी
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने लिखा है, "बीजेपी ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है। कहीं हमारी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध हो रहे हैं, तो कहीं दिनदहाड़े हत्याएं। भोपाल की एक मासूम बेटी, जो तीन दिनों से गायब थी, आज दुर्भाग्यवश पानी की टंकी में मृत मिली है। अगर प्रदेश की राजधानी ही सुरक्षित नहीं है, तो बाकी जगहों पर बेटियां कैसे निश्चिंत होकर बाहर निकल सकेंगी?"
ये भी पढ़ें: Gwalior Murder News: भाई, भाभी और भतीजे का शव देखते ही बहन की निकली चीख, ट्रिपल मर्डर की मिस्ट्री में उलझी पुलिस
ये भी पढ़ें: Student Death Revealed: 10वीं कक्षा की छात्र की मौत का खुलासा, कोचिंग के छात्र ने भद्दे कमेंट की वजह से की थी हत्या