सोयाबीन MSP 6000 करने की मांग को लेकर भोपाल में किसानों ने ट्रैक्टर लेकर भरी हुंकार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दी चुनौती

Bhopal Congress Protest भोपाल: सोयाबीन एमएसपी 6000 करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है। इस कड़ी कांग्रेस के नेता आए दिन बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे राज्य में आज (शुक्रवार,...
सोयाबीन msp 6000 करने की मांग को लेकर भोपाल में किसानों ने ट्रैक्टर लेकर भरी हुंकार  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दी चुनौती

Bhopal Congress Protest भोपाल: सोयाबीन एमएसपी 6000 करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है। इस कड़ी कांग्रेस के नेता आए दिन बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे राज्य में आज (शुक्रवार, 20 सितंबर) कांग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ मिलकर किसान न्याय यात्रा एवं विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। भोपाल में किसान न्याय यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट से विधायक अजय सिंह राहुल (Soybean Farmers Demand) को दी गई है। भोपाल के ग्रामीण अंचल ग्राम रातीबड़ से विशाल ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व अजय सिंह राहुल ने किया और मोहन सरकार को चुनौती भी दी।

रातीबड़ से शुरू हुई विशाल ट्रैक्टर रैली

भोपाल में किसान न्याय यात्रा रैली (Kisan Nyay Yatra) की शुरुआत और रातीबड़ से की गई, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें कलेक्ट्रेट पहुंचने (Soybean farmers protest in Bhopal) से पहले ही सूरज नगर चौराहे पर रोक लिया गया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए 6 लेयर की बैरिकेडिंग की थी। हालांकि, विशाल ट्रैक्टर रैली में भोपाल और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए।  (Bhopal Congress Protest)

किसानों के लिए जो करना पड़ेगा करेंगे- अजय सिंह

इस ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व कर रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल (Congress on Soybean MSP) ने मीडिया से बातचीत में कहा, "पूरे प्रदेश में किसान सोयाबीन की एमएसपी 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मोहन सरकार उनकी मांग को नजर अंदाज कर रही है। किसानों के लिए हमें जो करना पड़ेगा हम करेंगे और प्रशासन चाहे हमें जितना रोकना चाहे, लेकिन हम रुकेंगे नहीं।"(MP BJP Government)

ये भी पढ़ें: MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस का बड़ा दांव, चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन, करेगी चरण पूजा

ये भी पढ़ें: Mohan Yadav On Pakistan: चुनाव के लिए कांग्रेस दुश्मनों से हाथ मिला रही है- सीएम मोहन यादव

Tags :

.