Bhopal District Court: जिला न्यायालय भोपाल के न्यायिक कर्मचारी संघ के नए अध्यक्ष बने नीरज श्रीवास्तव

Bhopal District Court: भोपाल। जिला भोपाल न्यायालय के न्यायिक कर्मचारी संघ के त्रैवार्षिक चुनाव शनिवार शाम संपन्न हुए। इस चुनाव में कुल 622 मतों में से 578 वोटों की गिनती में अध्यक्ष पद पर नीरज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर पूनम...
bhopal district court  जिला न्यायालय भोपाल के न्यायिक कर्मचारी संघ के नए अध्यक्ष बने नीरज श्रीवास्तव

Bhopal District Court: भोपाल। जिला भोपाल न्यायालय के न्यायिक कर्मचारी संघ के त्रैवार्षिक चुनाव शनिवार शाम संपन्न हुए। इस चुनाव में कुल 622 मतों में से 578 वोटों की गिनती में अध्यक्ष पद पर नीरज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर पूनम चतुर्वेदी, सचिव पद पर रामबाबू शर्मा, सह-सचिव पद पर राहुल नारनवरे एवं कोषाध्यक्ष पद पर संतोष डोंगरे को विजयी घोषित किया गया।

विजयी प्रत्याशियों को अमिताभ मिश्र ने प्रदान किए प्रमाण पत्र

चुनाव में विजयी सभी लोगों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर निर्वाचन प्रकिया (Bhopal District Court Association Election) का पर्यवेक्षण अरविंद कुमार शर्मा, अतुल सक्सेना, जिला न्यायाधीशगण, भोपाल एवं अग्निध्र कुमार द्विवेदी, जिला रजिस्ट्रार, भोपाल द्वारा किया गया।

चुनाव प्रक्रिया में इन लोगों ने लिया भाग

मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील श्रीवास्तव सहित सोहाग सिंह सोलंकी, ब्रजबिहारी रघुवंशी, सोनल नायक, सुधीर दुबे, मनोहर पाठक, रूपेश लोकानी, पंकज रघुवंशी, हीरू शर्मा, अभिमन्यु यादव, विभा श्रीवास्तव, मनीष नेमा, सरमन सिंह राजपूत, नरेन्द्र सलूजा, अनिल पाटिल, अनिल जाट, पूनम मगरे विनोद ठाकुर, रिचा पाण्डे एवं अंजू मिश्रा अतिरिक्त सहायक के रूप में मुख्य चुनाव अधिकारी सतीष जोगी अधिवक्ता ने उपस्थित रहकर विशेष सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

MP Vyapam Scam: 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति रद्द होने पर अरुण यादव का बड़ा बयान, व्यापमं परीक्षाओं में हुआ महाघोटाला

MP Govt School News: सरकारी स्कूल में अध्यापकों के बीच चले जूते-चप्पल, शिक्षिकाओं ने कहा, वॉशरूम जाते समय टीचर छिपकर बनाते हैं वीडियो

Tags :

.