भोपाल में पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाने पर बवाल, प्रदेश में सियासी घमासान!
Bhopal Lal Bahadur Shastri Statue भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूतों की माला ( Shoe Garland On Former PM Statue) पहनाने का मामला सामने आया है। शरारती तत्वों ने मिंटो हॉल के पास पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूतों की माला पहना दी। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर रखे जूते
वहीं, विश्वास कैलाश सारंग ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व द्वारा देश के लाडले, ईमानदार, प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री (Bhopal Lal Bahadur Shastri Statue) की विधानसभा स्थित प्रतिमा पर जूते की माला डाली है। इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जिसने भी यह असहनीय घृणित कार्य किया है, उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले में कायस्थ महासभा ने मांग की है कि विधानसभा चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। इस घटना को लेकर कायस्थ समाज में भारी रोष है। कायस्थ समाज का कहना है कि अगर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो देशव्यापी धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।
लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाना निंदनीय
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूतों की माला (Shoe Garland On Former PM Statue in Bhopal) पहनाना घोर निंदनीय एवं अपमानजनक है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाना घोर निंदनीय एवं अपमानजनक है ।
मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए । pic.twitter.com/Skz3S5hHn3— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) November 2, 2024
पूर्व PM की प्रतिमा को जूतों की माला पहनाना अपमानजनक
वहीं, इस पूरे मामले में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि यह बेहद निंदनीय है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाना घोर निंदनीय एवं अपमानजनक है । मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई (Congress Demands Strict Action) की जाए।"
ये भी पढ़ें: MP Congress Dispute: गठन के साथ ही MP कांग्रेस की नई टीम में अंतर्कलह, लगी इस्तीफे की झड़ी
ये भी पढ़ें: Gambling Businessman Arrested: कई बिजनेसमैन फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की रेड पड़ते ही छूटे पसीने