Bhopal Minor Death: पड़ोसी के घर की टंकी में मिला नाबालिग का शव, दुष्कर्म करके रेता था गला
Bhopal Minor Death: भोपाल। राजधानी में नाबालिग बच्ची का शव बगल में रहने वाली महिला के कमरे में पानी की टंकी में मिलने से इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बिल्डिंग के रहवासियों में इसे लेकर जमकर नाराजगी है। उन्होंने थाने का घेराव भी किया। बिल्डिंग में नाबालिग बच्ची की लाश टंकी में मिलने से हड़कंप है। लोगों का कहना है कि बच्ची दो दिन से लापता थी। 48 घंटों में पांच थानों की पुलिस को बच्ची का सुराग नहीं मिला। लोगों का कहना है कि जब सभी के घरों में तलाशी ली गई तो उस महिला के घर में इतनी गहराई से तलाशी क्यों नहीं ली गई और दो दिन बाद उसके घर में बच्ची कैसे मिल गई?
क्या कहती है पुलिस?
एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि बच्ची के घर के सामने से बॉडी रिकवर हुई है। शव पीएम के लिए भेजा गया है। जो घरों में पानी के टैंक होते हैं उसमें से शव मिला है। पुलिस ने पूरे मामले की सघन जांच की और कई चरण में ऑपरेशन चलाया गया। स्मेल आने के बाद पुलिस को क्लू मिला और पूरे डिटेलिंग में पूछताछ की गई। बिल्डिंग के एक- एक घर को चेक किया गया। कई घरों में ताले भी लगे रहते थे। जिस घर से शव बरामद हुआ वहां भी लोग रहते थे। पुलिस ने कहा हम लोग बहुत दुखी हैं। जिस अवस्था में हम चाहते थे कि बच्ची मिले, वैसा नहीं हुआ।
ऐसे हुआ मामले का पूरा खुलासा
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बच्ची को पड़ोसी युवक ने अपनी भांजी के साथ खेलने के लिए बुलाया था। पहले तो आरोपी ने बच्ची का रेप किया फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद घर में पीछे की ओर रखी टंकी में बच्ची का शव रख दिया। घटना के दो दिन बाद आरोपी के घर से बदबू आने लगी थी। इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को की। पुलिस ने आरोपी उसकी मां और बहन को अरेस्ट कर लिया है।
घटना पर मुख्यमंत्री का ट्वीट
शाहजहानाबाद मामले पर सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं। अपराध की जांच के लिए SIT गठित की गई है। जांच दल को निर्देश दिया गया है सभी तथ्यों का गहराई से अध्ययन कर इंसाफ करें। दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए। इस तरह के अपराधों में फांसी का प्रावधान है। हमारी सरकार प्रयास करेगी कि ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा मिले। सीएम ने लिखा कि मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तुरंत न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मासूम परिजनों के साथ हैं।
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: हैदर से हरि नारायण बने युवक के घर पर पथराव, सर तन से जुदा की दी धमकी
ये भी पढ़ें: Betul Local News: कोचिंग के बहाने नाबालिग बच्चों को पढ़ा रहे थे धर्मांतरण का पाठ, हिंदू सेना ने किया भांडाफोड़