Bhopal News: राजधानी में यूथ कांग्रेस ने फूंका केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला, राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान ने पकड़ा तूल

Bhopal News: भोपाल। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस अधिकारी को इस मामले में ज्ञापन सौंपा था।...
bhopal news  राजधानी में यूथ कांग्रेस ने फूंका केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला  राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान ने पकड़ा तूल

Bhopal News: भोपाल। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस अधिकारी को इस मामले में ज्ञापन सौंपा था। अब प्रदेश यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन किया है। बता दें कि प्रदेश में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर बयान का विरोध जताया है। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जीतू पटवारी ने कल थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि, दो घंटे तक केस दर्ज नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। एक बार फिर से प्रदेशाध्यक्ष यूथ कांग्रेस के साथ दिखे।

बिट्टू ने राहुल को कहा था पप्पू

दरअसल, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया। बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी सांसद हैं और आज वह देश में विपक्ष के नेता हैं, लेकिन पप्पू-पप्पू ही रहा। पप्पू अभी बच्चा है और अभी वह पता नहीं किनके हाथों में खेल रहे हैं।

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन और पटवारी का ज्ञापन

अब बिट्टू के इस बयान को लेकर आज मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर (Bhopal News) यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिट्टू का पुतला फूंका। वहीं, कल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की थी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता अनर्गल और विवादित बयानबाजी कर रहे हैं। आए दिन प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: President Draupadi Murmu Indore Visit: दौरे के दौरान होल्कर कालीन कोठी में रुकेंगी राष्ट्रपति महामहिम, महाकाल दर्शन करने उज्जैन भी जाएंगी

ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: शिवराज सिंह चौहान के घर बजने वाली है शहनाई, कौन हैं दोनों बहूएं और समधी?

Tags :

.