Bhopal Police News: बच्चियों के साथ रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस एक्शन में, ऐसे लोगों का होगा सर्वे
Bhopal Police News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में एक मासूम बच्ची से रेप और फिर मर्डर की घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। पुलिस भी इस मामले के बाद सख्ती दिखाते हुए ऐसे अपराधों को रोकने के लिए नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है। अब पुलिस ने नए निर्देश निकालते हुए मल्टीस्टारी बिल्डिंग तथा अन्य जगहों पर रहने वाले लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड जाचेंगी।
पूरे भोपाल में होगा मकान मालिक और किराएदारों का सर्वे
भोपाल शहर में अभी 18 स्थानों पर सरकारी योजनाओं के तहत मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स बनाई गई थी। इनमें करीब तीन हजार से अधिक फ्लैट्स हैं। सरकारी बिल्डिंग्स के अलावा प्राइवेट मल्टीस्टोरी बिल्डिंग भी है। पुलिस (Bhopal Police News) इन सभी मकानों का सर्वे कर यहां रहने वाले लोगों की छानबीन करेगी। यदि कोई फ्लैट किसी व्यक्ति के नाम पर है और वहां पर कोई दूसरा रहता हुआ मिला तो फ्लैट मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। सरकारी नियमानुसार सरकारी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में बने फ्लैट्स को किराए पर नहीं दिया जा सकता है।
मकान मालिकों पर भी होगी सख्ती
पुलिस ने शहर में सख्ती बरतते हुए मकान मालिकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। मकान किराए पर दिए जाने से पूर्व उनके डॉक्यूमेंटेशन और पहचान होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर पुलिस मकान मालिकों के खिलाफ एक्शन ले सकती है। स्थानीय प्रशासन ने भी सख्ती बरतते हुए लोगों को आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों से सावधान रहने को कहा है।
राज्य में बढ़ रही हैं बच्चों के यौन शोषण की घटनाएं
राज्य में हाल के दिनों में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं (Bhopal Police News) में अचानक ही बढ़ोतरी हुई है। इनमें भी कई घटनाएं तो स्कूल कैंपस में हुई हैं जहां पर स्कूल प्रशासन ने भी अपराधियों को बचाते हुए बच्ची के परिजनों का सहयोग नहीं किया। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
यह भी पढ़ें: