Bhopal Politics News: राहुल गांधी के बयान पर वीडी शर्मा पहुंचे क्राइम ब्रांच, विदेश में पीएम मोदी पर की थी बयानबाजी

Bhopal Politics News: भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खजुराहो सांसद एफआईआर दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे। राहुल के पीएम मोदी पर दिए...
bhopal politics news  राहुल गांधी के बयान पर वीडी शर्मा पहुंचे क्राइम ब्रांच  विदेश में पीएम मोदी पर की थी बयानबाजी

Bhopal Politics News: भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खजुराहो सांसद एफआईआर दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे। राहुल के पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर वीडी शर्मा ने क्राइम ब्रांच में FIR का आवेदन दिया। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस सांसद ओर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर थे। यहां उन्होंने भारत, चीन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयानबाजी की थी।

राजनीति में उफान

बयानबाजियों से इन दिनों देश की राजनीति में काफी गर्माहट देखने को मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस के नेताओं पर लगातार हमला बोल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री लवनीत सिंह बिट्टू समेत भाजपा के आधा दर्जन नेताओं ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान तक दे दिए। एफआईआर का आवेदन देने के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का कृत्य देशद्रोही की श्रेणी में आता है। उन्होंने भारत का अपमान किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की। आज बीजेपी राहुल गांधी के उस बयान पर पूरे प्रदेश में FIR दर्ज कराने जा रही है।

बीजेपी के नेता रहे मौजूद

वहीं, क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी नेताओं की ओर से आवेदन आया है, जिसकी जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच में प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह सहप्रभारी सतीश उपाध्याय, मंत्री कृष्णा गौर, विश्वास सारंग सहित तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों विदेश दौरे पर अमेरिका में हैं। इसके अलावा शर्मा का कहना है कि बीजेपी बदले की भावना से काम नहीं करती है लेकिन कुछ दिनों से कांग्रेसियों के बिगड़े बोल से वे काफी निराश हैं। हाल ही में दिग्विजय सिंह ने भी शर्मा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

यह भी पढ़ें:

Duplicate Kejriwal Gwalior: कौन हैं असली केजरीवाल की तरह दिखने वाले ग्वालियर के "केजरीवाल", पढ़ें पूरी खबर

सोयाबीन की MSP न मिलने पर भड़के पटवारी, बोले- जब बात 6000 की थी तो 4800 का झुनझुना क्यों?

Tags :

.