Shahdol Occupying Stepwell: बीजेपी जिलाध्यक्ष पर बावली कब्जाने का आरोप, कलेक्ट्रेट में लगे मुर्दाबाद के नारे
Shahdol Occupying Stepwell: शहडोल। जिला में भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। यहां वार्ड क्रमांक 32 के लोगों ने बीजेपी की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमिता चपरा पर सार्वजनिक जमीन और बावली पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया। इसका विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बीजेपी नेता ने कब्जाई बावली
विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का आरोप है कि भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया है। वार्ड नं 32 पर स्थित सार्वजनिक बावली पर अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर वार्डवासी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें बावली को जल्द मुक्त कराने की मांग की गई।
स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
कब्जा का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से भी बावली और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं करने पर घेराव कर विरोध करने की चेतावनी भी दी। मामला संभागीय मुख्यालय शहडोल के किरण टॉकीज के पास वार्ड नं 32 के सार्वजनिक बाबली पर अवैध कब्जा करने का है।
(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Indore Love Jihad: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को पीटा, लगाया लव जेहाद का आरोप