BJP Internal Fight: भाजपा में अंतर्कलह! विधायक और केन्द्रीय मंत्री ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
BJP Internal Fight: छतरपुर। मध्य प्रदेश भाजपा की अंतर्कलह अब खुलकर सामने लगी है। छतरपुर में स्थानीय भाजपा नेता अब खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी पर उतर आए हैं। हाल ही मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला था। अब इसी क्रम में छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी अपनी पीड़ा बताते हुए केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा (BJP Internal Fight) खोला है।
अपने खिलाफ आरोपों का जवाब दिया वीरेन्द्र कुमार ने
गौरतलब है कि बीते दिन पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर अपराधियों और विधायक की खिलाफत करने वालों को सांसद प्रतिनिधि बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसके अलावा भी उनके खिलाफ बयानबाजी की थी। अब इन आरोपों के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि कतरी और घी पीने वाले शब्दों को नाप-तौलकर प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं और कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं होने दूंगा, बीना की घटना इस बात का प्रमाण भी है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि अगर आयातीत लोग कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देने लगेंगे तो हमें किसी को सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता नहीं है। पीएमओ में शिकायत के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वह पीएमओ में शिकायत करें, संगठन में शिकायत करें, यह अच्छी बात है। फिर तो बहुत सारी बातें निकल कर आएंगी। वहीं सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मेरी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, अगर अपराधी हैं तो इसको देखने का विषय कानून का है।
छतरपुर विधायक ने भी लगाया केन्द्रीय मंत्री पर बड़ा आरोप
छतरपुर विधायक ललिता यादव भी अब इस जुबानी जंग में कूद पड़ी हैं। उन्होंने मानवेंद्र सिंह भंवर राजा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री के द्वारा जो प्रतिनिधि बनाए गए हैं, वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एजेंट रहे हैं। यह न्याय उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायक परेशान हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन पर शराब के छापे पड़े, उनको भी सांसद प्रतिनिधि बनाया गया जो नहीं होना चाहिए था।
यह भी पढ़ें:
Crime Against Women: इंदौर फिर हुआ शर्मसार, युवक ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास!