BJP Leader Beaten UP: भाजपा नेता शिव नारायण सिंह की जमकर पिटाई, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

BJP Leader Beaten UP: सिंगरौली। जिले के चितरंगी विधानसभा के बीजेपी बूथ आदिवासी महामंत्री शिव नारायण सिंह की पिटाई का वीडियो सामने आया है।
bjp leader beaten up  भाजपा नेता शिव नारायण सिंह की जमकर पिटाई  पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

BJP Leader Beaten UP: सिंगरौली। जिले के चितरंगी विधानसभा के बीजेपी बूथ आदिवासी महामंत्री शिव नारायण सिंह की पिटाई का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक भाभी के विवाद में भाजपा नेता की शिकायत हुई थी। इस शिकायत को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले बगदरा चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार पर क्रूरतम तरीके से मारपीट का आरोप लगा है।

नेता की कर दी पिटाई

भाजपा नेता शिव नारायण सिंह को खम्भे से बांधकर जानवरों की तरह पीटा। पीड़ित शिव नारायण सिंह कि हालत जब नाजुक हो गई व बड़े भाजपा नेताओं ने दखल दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। नेताओं के दखल के बाद चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार ने पीड़ित को चौकी से जाने दिया। पीड़ित अपना प्राथमिक उपचार कराकर चौकी प्रभारी की शिकायत करने देर रात एसपी ऑफिस पहुंचा।

पारिवारिक विवाद के चलते हुई पिटाई

पीड़ित भाजपा नेता ने बताया कि चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार से मैं मिन्नत करता रहा लेकिन उन्होंने मेरी एक ना सुनी। हमारे साथ उन्होंने बेदम पिटाई की। जबकि, मैं उसको बताता रहा कि मैं भाजपा का नेता हूं। भाभी से हमारा पारिवारिक विवाद है। कानूनी प्रक्रिया जो हो आप उसको करें लेकिन पुलिस की वर्दी का घमंड लिए हुए चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार ने मेरे साथ लगातार मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि किसी तरह वह यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी से मिलने आया हूं कि हमारे साथ न्याय किया जाए।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

MP Nursing Exam: नर्सिंग छात्र ढाबे पर खुलेआम दे रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो आया सामने

Tags :

.