BJP Membership Campaign: टीचर्स डे पर वीडी शर्मा करीब 40 निजी शिक्षकों को दिला रहे बीजेपी की सदस्यता
BJP Membership Campaign: भोपाल। बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत आज शिक्षक दिवस पर करीब 40 निजी टीचर्स को सदस्यता दिलाई गई, जिसके लिए टीचर्स बीजेपी के दफ्तर पहुंच चुके हैं। वीडी शर्मा ने शिक्षक दिवस पर इन टीचर्स को बीजेपी ज्वाइन कराई। एमपी में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है। बीजेपी ने स्कूल टीचर्स को अपने विचारों से जोड़ने के लिए उनको सदस्यता दिलाई। बीजेपी कार्यालय में सदस्यता अभियान के लिए शिक्षकों को बुलाया गया और उनको बीजेपी की सदस्यता दिलवाई गई।
हर वर्ग में बीजेपी बढ़ाना चाहती है पैंठ
बीजेपी ने टारगेट लिया है कि प्रदेश में डेढ़ करोड़ लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाना है। इसके लिए पार्टी हर एक वर्ग में जाकर संपर्क साध रही है। बीजेपी ने अपने सांसद, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग टारगेट दिए हैं। प्रदेश के 41 लाख कार्यकर्ता 64,871 बूथों पर लोगों को फिर से सदस्यता दिलाएंगे। 25 सितंबर तक चलने वाले संगठन पर्व के दौरान मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए और देश भर में 10 करोड़ सदस्य बनाए जाने का टारगेट बीजेपी ने रखा है।
आज शिक्षक दिवस पर @BJP4MP प्रदेश कार्यालय, भोपाल में जिले के शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सदस्यता अभियान-2024 के तहत शिक्षकों ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के राष्ट्रहितैषी नैतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। #BJPSadasyata2024 pic.twitter.com/kB7ekn3Bie
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 5, 2024
बीजेपी का सदस्यता अभियान पर बोले शिक्षक
बीजेपी कार्यालय आए शिक्षकों ने कहा कि हम बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर जुड़े हैं। पार्टी के विचारों को आगे भी बढ़ाएंगे , हालांकि जब पूछा गया कि इस तरह को आप अपने छात्रों को भी प्रभावित करेंगे। तब टीचर्स ने कहा कि इस विषय को पढ़ाने से नहीं जोड़ना चाहिए, वो एक अलग विषय है।
कांग्रेस ने बताया शिक्षा का खुले तौर पर भगवाकरण
बीजेपी द्वारा शिक्षकों को सदस्यता दिलाए जाने पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी अब खुले तौर पर अपनी विचारधारा स्कूलों में परोसने का काम कर रही है। उनका कहना है कि हमारी भी सरकार रही है लेकिन कभी भी हमने इस तरह अपनी विचारधारा को थोपने की कोशिश नहीं की बल्कि हमने तो शिक्षा और राजनीति को अलग रखा।
बीजेपी का सदस्यता अभियान देश भर में चल रहा है ।
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं वो पार्टी का सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई कांग्रेसी भी बीजेपी में शामिल होना चाहता है तो हमारा कार्यकर्ता उससे संपर्क करने में पीछे नहीं हटेगा। बीजेपी का पुराना सदस्य भी जिसकी सदस्यता खत्म हो चुकी है और उसे फिर से सदस्य बनना है तो उसे फिर से निचले स्तर से सदस्यता ग्रहण करनी होगी।
यह भी पढ़ें: MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान