नेटवर्क नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़कर बना रहे भाजपा के सदस्य, फोटो हो रही वायरल

BJP Membership Drive सीधी: मध्य प्रदेश में आए दिन अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं। सीधी जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पेड़ पर चढ़कर बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। फोटो वायरल हो...
नेटवर्क नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़कर बना रहे भाजपा के सदस्य  फोटो हो रही वायरल

BJP Membership Drive सीधी: मध्य प्रदेश में आए दिन अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं। सीधी जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पेड़ पर चढ़कर बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। फोटो वायरल हो रही है। फोटो में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पेड़ पर चढ़कर सदस्यता अभियान में भाग ले रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र का है, जहां करीब 15 से 20 गांव आज भी ऐसे हैं जहां मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं रहता है। यहां नेटवर्क बहुत ही ज्यादा कमजोर है, ये सभी गांव आदिवासी बाहुल्य भी हैं।

टारगेट पूरा करने के लिए पेड़ पर चढ़े कार्यकर्ता

बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा का सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रहा है। संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ता अपनी ओर से अनोखे प्रयास भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कुसमी तहसील अंतर्गत कुसमी और पोड़ी मंडल के कार्यकर्ताओं नेटवर्क न होने वाले गांवों में ऊंचे स्थान पर जाकर नेटवर्क को तलासने और फिर लोगों को सदस्य बनाने की नई जुगत बनाई है। वहीं, अब सभी कार्यकर्ता गांवों में हर ऊंचे से ऊंचे स्थान पर जाकर ही सदस्यता अभियान में अपना टारगेट को पूरा कर रहे हैं।

BJP Membership Drive

गांव में नेटवर्क की समस्या

वहीं, इस पूरे मामले में प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने कहा, "सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुसमी तहसील के मंडल दोनों के 15-15 गांवों में कई ऐसे गांव हैं जिनमें नेटवर्क की समस्या है। ऐसे में नेटवर्क को तलाशने के लिए पेड़ में चढ़कर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के प्रकिया को पूरा कर रहे हैं।"

'सदस्यता अभियान को लेकर जोश और उत्साह'

इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने बताया, "कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। इसकी वजह से वह अपना लक्ष्य पाने के लिए कोई नई तरकीब भी लगा सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं।"

ये भी पढ़ें: BJP Membership Drive: सदस्यता अभियान में कमलनाथ के गढ़ में सेंध, चौथे नंबर पर छिंदवाड़ा तो देश में तीसरे नंबर पर है एमपी

ये भी पढ़ें: Gwalior Name Change: ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखने की मांग

Tags :

.