BJP Membership Drive: कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों के मोबाइल लेकर खुद भरे सदस्यता के फार्म, टारगेट को पार कर इंदौर बना देश में नंबर वन

BJP Membership Drive: इंदौर। प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 सितंबर से शुरू किए गए भाजपा सदस्यता अभियान में पूरे भारत में इंदौर की विधानसभा सबसे आगे निकल चुकी है। क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी...
bjp membership drive  कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों के मोबाइल लेकर खुद भरे सदस्यता के फार्म  टारगेट को पार कर इंदौर बना देश में नंबर वन

BJP Membership Drive: इंदौर। प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 सितंबर से शुरू किए गए भाजपा सदस्यता अभियान में पूरे भारत में इंदौर की विधानसभा सबसे आगे निकल चुकी है। क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी विधानसभा में ढोल नगाड़ों के साथ लोगों को सदस्यता दिलवाने निकल गए हैं। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से पुलिसकमियों को भी नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके अलावा विजयवर्गीय ने तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई घटना की जमकर निंदा की।

विजयवर्गीय बोले टारगेट से आगे निकली बीजेपी

सदस्यता अभियान के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा एक के भागीरथपुरा इलाके में पहुंचे। यहां क्षेत्र के रहवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। महिलाओं और बच्चियों ने तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा कर विजयवर्गीय का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने लोगों से उनके मोबाइल लेकर अपने हाथों से भाजपा की सदस्यता के फॉर्म भरे और उन्हें भाजपा का सदस्य बनाया। सदस्यता अभियान के बारे में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे भारत में इंदौर की विधानसभा ही है, जो अपने लक्ष्य को पूरा कर आगे निकल चुकी है। पार्टी की ओर से 78 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया था, जिसे पारकर हम 103 प्रतिशत तक पहुंच चुके हैं।

विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

इंदौर, भारत में भाजपा सदस्यता के लिए एक मिसाल बन गया है। इंदौर शहर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में आने वाले भागीरथपुरा क्षेत्र में मंत्री कैलाश विजयवर्गी द्वारा 26 करोड़ की लागत से कई विकास कार्यों को किया जाएगा। इसके भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और मौके पर ही भूमि पूजन किया। वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए संजीवनी क्लीनिक का भी लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भागीरथपुरा क्षेत्र के विकास के लिए 26 करोड़ की राशि से विकास कार्य किया जा रहे हैं।

आने वाले समय में एक बड़ा रेलवे स्टेशन भी इस क्षेत्र में बनने जा रहा है, जिससे क्षेत्र की प्रॉपर्टी के भाव भी काफी बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं द्वारा नशे के व्यापार को लेकर की गई शिकायत को लेकर भागीरथपुरा पुलिस चौकी के अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र से 3 दिन में नशे का व्यापार खत्म हो जाना चाहिए। नशे के व्यापार के कारण क्षेत्र की महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। यदि 3 दिन के भीतर नशे का व्यापार खत्म नहीं हुआ तो हमें सख्त एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।

नशे पर दिया गया बयान

मंत्री ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह द्वारा शुक्रवार को किसान न्याय यात्रा में शामिल होकर प्रदर्शन किए जाने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को 2,000 रूपए महीना किसान सहायता निधि दी जा रही है जबकि आपकी सरकार ने किसान की 12 पैसे की भी मदद नहीं की।आपकी सरकार रहते कई किसानों ने आत्महत्या भी की। विजयवर्गीय ने कहा कि आप धरना प्रदर्शन कर क्या साबित करना चाहते हैं?

तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर बोले मंत्री

वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलाने पर कहा कि कुछ लोगों द्वारा सनातन धर्म से खिलवाड़ करना और धर्म भ्रष्ट करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली तो वह भोजन भी नहीं कर पाए। विजयवर्गीय के मुताबिक वे कई बार दर्शन करने गए हैं। मन में ग्लानि है कि पता नहीं कौन सी चर्बी खाई है। ऐसा कृत्य करने वालों को मृत्युदंड की ही सजा दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Swati Maliwal: दिल्ली की नई सीएम आतिशी के परिवार पर स्वाति मालीवाल का बड़ा आरोप, बताया आतंकी और अलगाववादियों का सहयोगी

Arvind Kejriwal Resignation: केजरीवाल के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा दिल्ली का सीएम? क्या जल्द हो सकते हैं विधानसभा चुनाव!

Tags :

.