Hitgrahi Sammelan: इंदौर में भाजपा का ‘हितग्राही सम्मेलन’, सीएम ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर लगाए बड़े आरोप

इंदौर में ही हितग्राही सम्मेलन के माध्यम से बीजेपी ने भी एक बड़ा आयोजन किया। भाजपा के इस आयोजन में भी बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
hitgrahi sammelan  इंदौर में भाजपा का ‘हितग्राही सम्मेलन’  सीएम ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर लगाए बड़े आरोप

Hitgrahi Sammelan: इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आज बीजेपी और कांग्रेस के लिए राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है। यहां एक तरफ तो महू में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संविधान सभा को लेकर एक बड़ा आयोजन किया जिसमें शिरकत करने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन सहित तमाम बड़े कांग्रेस नेता इकट्ठा हुए तो वहीं दूसरी ओर इंदौर में ही हितग्राही सम्मेलन के माध्यम से बीजेपी ने भी एक बड़ा आयोजन किया। भाजपा के इस आयोजन में भी बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

सीएम ने धारा 370 पर घेरा जवाहरलाल नेहरू को

कार्यक्रम (Hitgrahi Sammelan) के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि संविधान में यदि कोई बदलाव किए गए हैं तो वह कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के द्वारा किए गए हैं। उन्होंने धारा 370 का जिक्र करते हुए बताया कि बाबा साहब अंबेडकर संविधान में धारा 370 नहीं जोड़ना चाहते थे लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने धारा 370 को संविधान में जोड़ा और उसका असर यह रहा कि जम्मू कश्मीर में 40 लाख लोगों की हत्याएं हो गई और इसका कलंक आज तक कांग्रेस पर लगा हुआ है।

कहा, नेहरू ने बाबा साहब अंबेडकर को हराया

सीएम ने आगे कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने बाबा साहब अंबेडकर का दो-दो बार अपमान किया। बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव हराने के लिए जवाहरलाल नेहरू ने दो सभाएं की और जब बाबा साहब अंबेडकर हार गए और जिस व्यक्ति द्वारा उन्हें हराया गया, उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे सम्मान जवाहरलाल नेहरू द्वारा दिए गए। मुख्यमंत्री यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने खुद ही भारत रत्न ले लिया। उनके बाद प्रधानमंत्री बनी इंदिरा गांधी ने भी खुद ही भारत रत्न ले लिया लेकिन बाबा साहब अंबेडकर को इन लोगों ने भारत रत्न नहीं दिया। बाद में जब अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी तो बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न से नवाजा गया। साथ ही उनके जितने भी प्रमुख स्थल थे, उन पर निर्माण कार्य करवाए, उनको समृद्ध बनवाने का काम बीजेपी के द्वारा किया गया।

सरनेम को लेकर प्रियंका गांधी को लिया आड़े हाथों

गांधी सरनेम को लेकर भी डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर बड़े आरोप लगाए। हितग्राही सम्मेलन (Hitgrahi Sammelan) में बोलते हुए उन्होंने प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे वहां बहन-बेटी की शादी हो जाती है तो वह अपना सरनेम बदल लेती है लेकिन यहां प्रियंका गांधी की शादी होने के बावजूद गांधी सरनेम नहीं छोड़ रही है। उनको यह मालूम है कि यदि गांधी सरनेम छोड़ दिया तो हमारा वोट बैंक चला जाएगा। साथ ही कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर सीएम ने कहा कि वे कार्यक्रम करें लेकिन पहले लोगों से बाबा साहब अंबेडकर का जो उन्होंने अपमान किया है, उसकी माफी मांगने के लिए आवेदन चलाए तब जनता उन्हें माफ करेगी और उसके बाद वह महू में बाबा साहब अंबेडकर की स्मारक पर जाकर अपने पूर्वजों के द्वारा जो अपमान किया गया, उसको लेकर माफी मांगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं ने लिया भाग

कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी शिरकत की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी संविधान बचाने की बात करते हैं, दूसरी ओर उन्हीं के कार्यकर्ता बीजेपी को ज्वॉइन कर रहे हैं और कार्यक्रम (Hitgrahi Sammelan) स्थल पर ही कांग्रेस के नेता रहे नितेश नरवर ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Congress Mhow Rally: महू रैली में कांग्रेसियों को बासा भोजन!, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल खींची टांग

Congress Mhow Rally: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मेगा रैली, जानिए आखिर क्या है सियासी मायने?

Congress Mhow Rally: क्या कांग्रेस की अंतर्कलह से प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की रवानगी होगी तय!

Tags :

.