Mukesh Malhotra Congress: बीजेपी ने डराया, धमकाया और 5 करोड़ का दिया ऑफर - मुकेश मल्होत्रा
Mukesh Malhotra Congress: भोपाल। श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर हाल ही में उपचुनाव हुए, जिसमें बीजेपी के रामनिवास रावत की हार हुई। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। चुनाव परिणाम के पांचवे दिन मुकेश ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बीजेपी और रामनिवास रावत पर रूपए देकर उन्हें खरीदने का आरोप लगाया।
पांच करोड़ का दिया ऑफर
मुकेश मल्होत्रा भोपाल पहुंचे और वहां से उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतने का हथकंडा अपनाया। उन्होने कहा कि बीजेपी ने उन्हें डराया, धमकाया और करोड़ों का ऑफर भी दिया। पीसीसी दफ्तर में पहुंचे मुकेश (Mukesh Malhotra Congress) ने कहा कि रामनिवास के रिश्तेदार टीआई और एसडीओपी ने उन्हें धमकाया कि चुनाव मत लड़ो। जब मामला सेट नहीं हुआ तो पांच करोड़ का ऑफर भी दिया गया। इस पर भी कोई बात नहीं बनी तो इलेक्शन के दौरान डकैत बुलाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। बूथ एजेंटों को अगवा कर लिया गया।
उमंग सिंघार ने लगाया गले
बता दें कि मुकेश मल्होत्रा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मिलने पहुंचे थे। मुकेश चप्पल पहने हुए थे और वे जैसे ही सिंघार के गले लगने के लिए झुके तो सिंघार ने उन्हें रोका और गले लगाया। सिंघार बोले कि भले ही हमारे नेता हवाई चप्पल पहनते हैं लेकिन बिना मारे जिस तरह से बीजेपी को चप्पल पड़ी, वह सभी ने देखा है। इसके बाद से सियासत में हलचल मच गई और आरोपों के दौर शुरू हो गए।
यह भी पढ़ें: Nirmala Sapre MLA: निर्मला सप्रे के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस पार्टी, दलबदल लेकिन नहीं दिया विधायकी से इस्तीफा
यह भी पढ़ें: MP New Medical College: मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेगी MBBS की सीटें