Board Exam Result: किताबों की कमी और समय पर कोर्स नहीं होने के बावजूद बोर्ड परीक्षा में गरीब घर की बेटियों ने लहराया परचम
Board Exam Result: बुरहानपुर। देशभर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 65 लाख स्टूडेंट्स फेल हुए। एमपी दूसरा सबसे बडा राज्य है, जहां पर सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में फेल हुए हैं। इस बीच बुरहानपुर की अब्दुल कादिर सिद्दीकी शासकीय उर्दू कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में किताबों की कमी, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में देरी और लोकसभा चुनाव के चलते समय से पहले सालाना परीक्षा होने के बावजूद यहां पर पढ़ने वालीं गरीब परिवारों की बेटियों ने बेहतरीन परिणाम दिया है।
गूगल ट्रांसलेट से पर्चा बनाया गया
बता दें कि इस स्कूल के स्टूडेंट्स को उर्दू विषय की किताबें तक नहीं मिली थीं। साथ ही शैक्षणिक सत्र में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति देरी से हुई थी। समय से पहले वार्षिक परीक्षा हो गई। ऐसे में स्टूडेंट्स ने फोटो कॉपी कराकर नोट्स तैयार किए थे। छात्रों का कहना है कि बोर्ड में एक्सपर्ट से पर्चा तैयार नहीं कराया गया बल्कि गूगल ट्रांसलेट से पर्चा बनाया था। इसके बावजूद भी कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ने 75-80 प्रतिशत अंक हासिल किए। बच्चों का कहा कि यदि यह कमियां नहीं रहती तो इससे बेहतर परीक्षा परिणाम आता। बता दें कि अब्दुल कादिर सिद्दीकी शासकीय उर्दू कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं में 52 प्रतिशत जबकि 12वीं का परिणाम 78 प्रतिशत रहा।
समय से हों ये काम
बच्चों ने कहा कि इस बार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति समय से की जानी चाहिए, ताकि स्कूल कोर्स समय पर पूरा किया जा सके। साथ ही शिक्षा विभाग जल्द उर्दू विषय की किताबें आवंटित करे। इसके अलावा बोर्ड एग्जाम में एक्सपर्ट से पेपर सेट कराना चाहिए, जिससे बच्चों को पेपर हल करने में समस्या न हो। यदि यह प्रक्रिया समय से पूरी की गई तो इस बार परीक्षा परिणाम बेहतर आएंगे।
यह भी पढ़ें: