Bribe Taking Policeman: लोकायुक्त ने पुलिसकर्मी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Bribe Taking Policeman: छिंदवाड़ा। जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत ली जा रही...
bribe taking policeman  लोकायुक्त ने पुलिसकर्मी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Bribe Taking Policeman: छिंदवाड़ा। जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत ली जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने एक सब इंस्पेक्टर को चंदनगांव की एक दुकान पर रंगे हाथों पकड़ा है। सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास से 50 हजार नगदी जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

लोकायुक्त को देख घबराए एसआई

जानकारी देते हुए आवेदक दुर्गेश सोनी ने बताया कि 22 तारीख की रात को उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दूसरे दिन मुझ पर झूठे आरोप लगा कर 24 तारीख को थाने के बाहर एक लाख रूपए की मांग की गई। पीड़ित ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के साथ एक पुलिसकर्मी और भी था, जिसे वह नहीं पहचानता है। इन पुलिसकर्मियों ने मेरे घर पर आकर 25 हजार रूपए लिए थे। तब जाकर 25 तारीख को मेरी जमानत हो पाई थी।

परेशान होकर लोकायुक्त में शिकायत की

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने एक लाख रूपए की मांग की थी। इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। रिश्वत में लिए गए नोट के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए, जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Local News: तेज बारिश में ढ़हा कच्चा मकान, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचे 3 बच्चे

Katni City News: GRP थाना प्रभारी ने की नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई, राहुल गांधी से पीड़ितों की बात करवाएंगे जीतू पटवारी!

Tags :

.