Brown Sugar In Betul: एक ब्राउन शुगर तो दूसरा गांजा सहित गिरफ्तार, ड्रग्स को लेकर पुलिस अलर्ट
Brown Sugar In Betul: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया। एक युवक को गांजा समेत दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। 19 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली बैतूल को सूचना प्राप्त हुई कि तितली चौक फोरलेन के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस एक्शन
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध को मौके पर जाकर धर दबोचा। आरोपी ने अपना नाम मयंक बताया। उसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है और बैतूल का रहने वाला है। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, अधजली सिल्वर पेपर फाइल और माचिस बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इसी दिन एक अन्य सूचना प्राप्त हुई कि सोनाघाटी फोरलेन कटी पहाड़ी पर एक युवक काले कपड़ों में कागज के बैग में गांजा सप्लाई करने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम आयुष बताया, जिसकी उम्र 25 वर्ष है। उसके बैग से 2.010 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपए है। उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ के स्रोत व अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जोबट कांग्रेस विधायक का बेटा गुजरात से गिरफ्तार, युवती को खुदकुशी के लिए उकसाने का है आरोप
ये भी पढ़ें: Lady Cry Collectorate: कलेक्ट्रेट में फफक-फफक कर रोई महिला, पीड़ा सुन कलेक्टर ने दिलाया न्याय का भरोसा