Budhni By Election: प्रचार के आखिर दिन शिवराज सिंह चौहान ने कही चौंकाने वाली बात, क्या बीजेपी की होगी जीत?

Budhni By Election: बुधनी विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को विकास कार्यों को गिनाया।
budhni by election  प्रचार के आखिर दिन शिवराज सिंह चौहान ने कही चौंकाने वाली बात  क्या बीजेपी की होगी जीत

Budhni By Election: बुधनी। विधानसभा सीट का उप-चुनाव कांटे की टक्कर का हो गया है। चुनाव प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी रामकांत भार्गव के पक्ष में प्रदेश सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री, सांसद, विधायक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी रामकांत भार्गव को वोट करने की।

शिवराज ने याद दिलाए विकास कार्य

शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से जन हितैषी के लिए चलाई गई योजनाओं और विकास कार्य को जनता को याद दिलाते हुए कहा कि मैने जो बुधनी की जनता और क्षेत्र में विकास किया है, वैसा ही मोहन यादव मुख्यमंत्री के नेतत्व में रमाकांत भार्गव करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हूं। कृषि मंत्री और पंचायत विकास मंत्रालय से किसानों एवं ग्रामीणों के लिए पक्के मकान एवं सड़क बिजली पानी जैसी हर समस्या का समाधान करूंगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में जो लोग छूट गए, उनके नाम जोड़कर हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा।

कांग्रेस पर हुए नाराज

चौहान कांग्रेस नेताओं पर आक्रोशित होकर बोले कि बुधनी में वह नेता चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं, जिनको उनके क्षेत्र की जनता ने ही हजार बार नकार दिया। कांग्रेसी बुधनी की जनता को प्रलोभन दे रहे हैं। वहीं, नेता सुरेश पचौरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिसे अपना प्रत्याशी बनाया है वह छह बार चुनाव हार चुका है। उन्होंने बीजेपी को जिताने के लिए अपील की।

यह भी पढ़ें:

MP By Election News: हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल, बुधनी जाने से पहले जानिए क्या बोले शिवराज?

MP By Election: बुधनी और विजयपुर में मतदान को लेकर आज थमेगा प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

Tags :

.