Budni News: करोड़ों रूपए की जमीन पर भू-माफिया कर रहे अवैध निर्माण, कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Budni News: सीहोर। बुदनी में शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी अतिक्रमणकारियों को रोकने में विफल हैं। अतिक्रमणकारी फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रशासन को गुमराह कर टैक्स पंजी पर भी नाम अंकित कराने से नहीं चूक रहे। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तो यह है कि पूर्व में स्थानीय लोगों के द्वारा मांग की गई थी कि उक्त शासकीय भूमि पर रैन बसेरा बनाया जाए। साथ ही शहर में पार्किंग की व्यवस्था की जाए लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है।
फेंसिंग तोड़कर हो रहा कब्जा
इसी को लेकर पूर्व में भू-माफियाओं से बुदनी नगर में जमीनें तत्कालीन एसडीएम एवं तहसीलदार के द्वारा भूमि मुक्त कराकर अतिक्रमण मुक्त किया गया था। सरकारी ज़मीन को संरक्षित करने के लिए तार फेंसिंग कराई गई लेकिन उसे तोड़कर मकान बनाकर जमीन बेचने का काम बेधड़क होता रहा। इसी मामले को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा बुदनी एसडीएम को नगर में करोड़ों रूपए की बेस कीमती जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया।
कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
इसमें कांग्रेस ने मांग की है कि करोडों की शासकीय भूमि जो बुधनी घाट के खसरा नंबर 172 तथा खसरा नंबर 174 पर है। उसे कब्जाइयों से मुक्त कराया जाए। सरकारी जमीन का संरक्षण किया जाए। कांग्रेस का आरोप है कि एक तरफ गरीबों को आज भी बुदनी में प्रधानमंत्री आवास एवं मकान बनाने के लिए जमीन नहीं मिली और दूसरी ओर जनप्रतिनिधि खुद ही लाखों की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। मामले की सुनवाई नहीं होने पर कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी। मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें:
MP Kisan Protest: लहसुन की महंगाई से आम आदमी परेशान, किसानों ने भी किया विरोध प्रदर्शन