Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर रोक के निर्णय का जयवर्धन सिंह ने किया स्वागत, दिया बड़ा बयान

Bulldozer Action: गुना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने जाने के आदेश का कांग्रेस नेता एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने स्वागत किया है। जयवर्धन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा है कि इस आदेश...
bulldozer action  बुलडोजर एक्शन पर रोक के निर्णय का जयवर्धन सिंह ने किया स्वागत  दिया बड़ा बयान

Bulldozer Action: गुना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने जाने के आदेश का कांग्रेस नेता एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने स्वागत किया है। जयवर्धन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा है कि इस आदेश से सस्ती लोकप्रियता के लिए लगातार बुलडोजर के माध्यम से राजनीति करने वालों को अच्छा सबक मिला है।

कहा, विशेष समुदाय को टारगेट किया जा रहा था बुलडोजर एक्शन से

गुना के दौरे पर आए जयवर्धन सिंह ने सर्किट हाऊस में एक औपचारिक मुलाकात के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जहां-जहां बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है, वह कहीं न कहीं असंवैधानिक थी। इस कार्रवाई के माध्यम से ऐसे विशेष समुदाय पर अटैक किया गया जो सरकार के साथ नहीं था। साथ ही ऐसी कार्रवाई की आवश्यकता इसलिए भी नहीं है क्योंकि भारत देश के पास मजबूत संविधान है जिसमें हर अपराध के लिए सजा का प्रावधान रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से लोकतंत्र की जीत हुई है।

क्या है बुलडोजर एक्शन

देश के कुछ राज्यों में अपराधों में शामिल लोगों के मकानों तथा अन्य प्रोपर्टी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जा रहा है। कई जगहों पर इसके लिए अपराधियों को पूर्व में नोटिस भी दिया गया और कुछ मामलों में बिना नोटिस के कार्यवाही की गई। बुलडोजर के जरिए अपराधियों की संपत्ति नष्ट करने की कार्यवाही को ही बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) कहा गया। इस समय देश के कई भाजपा शासित राज्यों में सरकारें बुलडोजर एक्शन काम ले रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई थी कई याचिकाएं

राज्य सरकारों द्वारा बुलडोजर एक्शन कार्यवाही किए जाने के विरोध में कई संगठन कोर्ट पहुंचे थे। कई सामाजिक संगठन भी एक कार्यवाही को रोकने के लिए सु्प्रीम कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट में जजों ने बुलडोजर एक्शन पर एक अक्टूबर तक रोक लगाने के आदेश दिए हैं। हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया जा सकेगा परन्तु किसी अपराध में शामिल व्यक्ति की निजी संपत्ति को नष्ट नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

MP congress News: रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावर हुई कांग्रेस, जीभ काटने पर रखा सवा करोड़ रुपए का इनाम

Congress Protest in MP: कांग्रेस मुख्यालय पर महिला कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, सीएम मोहन यादव से इस्तीफा मांगा

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस का बड़ा दांव, चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन, करेगी चरण पूजा

Tags :

.