Bulldozer Action Chhindwara: दुष्कर्म के आरोपी के घर को बुलडोजर से किया गया जमींदोज, तीन थानों की पुलिस रही तैनात

Bulldozer Action Chhindwara: छिंदवाड़ा। जिले के चांद तहसील मेघादोन में एक दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नफीज के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप...
bulldozer action chhindwara  दुष्कर्म के आरोपी के घर को बुलडोजर से किया गया जमींदोज  तीन थानों की पुलिस रही तैनात

Bulldozer Action Chhindwara: छिंदवाड़ा। जिले के चांद तहसील मेघादोन में एक दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नफीज के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिक्षा में लिया।

तीन थानों का पुलिस बल तैनात

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनोज खत्री ने एमपी फर्स्ट से फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला चांद थाना क्षेत्र का है। प्रशासन की तरफ से पुलिस बल मांगा गया था, इसके बाद तीन थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, लोगों की भीड़ हटाने के लिए और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की गई।

न्यायिक अभिरक्षा में है आरोपी

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया कि आरोपी पर पहले से भी थाने में 376 का मामला दर्ज है, जिसके चलते आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है। इस मौके पर तहसीलदार एसडीओपी और तीन थानों का पुलिस बल अतिक्रमण स्थल पर मौजूद रहे। एक जेसीबी मशीन की सहायता से लगभग 1000 स्क्वायर फीट में बने मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे धराशाई किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर मौजूद रही। इस कार्रवाई से सीधा लोगों को संदेश दिया गया कि इस प्रकार की हरकतें करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल

Panna Crime News: युवती का अपहरण कर डेढ़ साल तक किया रेप, फिर दूसरे को बेचा

Tags :

.