Bumper Recruitment in MP: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य संस्थाओं में 46,491 नए पदों के सृजन को मंजूरी
Bumper Recruitment in MP: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए स्वास्थ्य संस्थाओं में 46,491 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनमें से 27,838 पद एनएचएम के तहत और शेष 18,653 पद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगले 2 वित्तीय वर्षों में भरे जाएंगे। ये पद राज्य स्तरीय मानकों के अनुसार भरे जाएंगे। इनमें से कुछ नियमित होंगे, कुछ संविदा पर और कुछ आउटसोर्स करके भरे जाएंगे।
इससे पहले स्वास्थ्य संस्थाओं में 47,949 नियमित पद स्वीकृत किए गए थे। मंत्रिपरिषद द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए 18,653 नवीन पदों की स्वीकृति से कुल नियमित पदों की संख्या 66,602 हो जाएगी। यह लगभग 39 प्रतिशत की वृद्धि होगी। मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 7,182, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 5,346, सिविल अस्पतालों में 2,712 तथा जिला अस्पतालों में 3,458 नवीन पदों की स्वीकृति दी है।
समय पर रोगों की पहचान हो सकेगी
सरकार को उम्मीद है कि रिक्त पदों को भरने से चिकित्सा व्यवस्था में काफी सुधार होगा। इससे रोगी के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने से पहले ही उसका उपचार करने में सहायता मिलेगी। साथ ही रोगों की पहचान के लिए जांच एवं निदान के पश्चात रोग के फैलाव को रोकने की व्यवस्था करना संभव हो सकेगा। संचारी एवं गैर संचारी रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों जैसे मल्टीपल स्क्लेरोसिस, हृदयाघात, पक्षाघात आदि का गुणवत्तापूर्ण उपचार समय पर संभव हो सकेगा।
शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी
गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था की शीघ्र पहचान एवं प्रबंधन, सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिल सकेगी। इससे भविष्य में मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में सफलता मिलेगी। आवश्यक नवजात शिशु देखभाल, शीघ्र स्तनपान, टीकाकरण, कमजोर/बीमार शिशुओं की शीघ्र पहचान एवं प्रबंधन समुदाय के निकट ही उपलब्ध हो सकेगा। प्रदेश में नवजात एवं शिशु मृत्यु दर तथा सकल प्रजनन दर में कमी लाई जा सकेगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे रहेंगे सजग
नई भर्तियों के बाद प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच की सुविधा उपलब्ध कराना और आसान होगा। सरकार की मंशा है कि मध्य प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हर समय क्रियाशील रखा जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाएं एवं आवश्यक जांच तथा आवश्यक प्राथमिक उपचार एवं रेफरल सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां:
518- चिकित्सा अधिकारी
854- विशेषज्ञ
4,423- नर्सिंग अधिकारी
894- लैब टेक्नीशियन
85- फिजियोथेरेपिस्ट
626- ओटी टेक्नीशियन
51- काउंसलर
33- अस्पताल प्रबंधक
45- अस्पताल अधीक्षक
16,985- बहुकुशल ग्रुप-डी कर्मी
9,366 एएनएम
165 एलएचवी
10,179 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
336 कंप्यूटर ऑपरेटर
114 अस्पताल सहायक
1,705 कोल्ड चेन एवं वैक्सीन लॉजिस्टिक्स सहायक
112 वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी
यह भी पढ़ें:
Bhopal News: जिला कलेक्टर ने फीस में अत्यधिक वृद्धि करने वाले स्कूलों के खिलाफ की कार्रवाई
Kavita Patidar Statement: छिंदवाड़ा की जनता के भी नहीं हुए कमलनाथ, मनाते रहे छुट्टियां- कविता पाटीदार
Dewas News: प्रसूता के पेट से निकला कपड़ा, CMHO ने दिए जांच के आदेश