Burhanpur News: मीटिंग में नहीं पहुंचे अधिकारी तो सांसद हुए नाराज
Burhanpur News: बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के जिला संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जिले के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अधिकारियों पर आग बबूला हो गए। दरअसल जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक में प्रमुख विभागों के अधिकारी नही पहुंचे थे बल्कि उन्होंने उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भेज दिया। इससे नाराज सांसद को गुस्सा आ गया और उन्होंने कर्मचारियों को बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अधिकारियों की मनमानी के पहले भी सामने आए हैं कई मामले
अधिकारियों द्वारा मीटिंग में इस तरह कर्मचारियों को भेजे जाने पर संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों पर सांसद भड़क उठे। उन्होंने तुरंत अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों को बाहर कर दिया। इसके बाद बुरहानपुर (Burhanpur News) कलेक्टर भव्या मित्तल ने संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए। बता दें कि बुरहानपुर जिले में अधिकारियों के मनमानी के मामले सामने आ चुके हैं। कई बार सरकारी विभागों के प्रमुख अधिकारी अपने पद का रौब झाड़ते हैं।
अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों से नाराज हुए सांसद
अधिकांश जनसुनवाईयों में बड़े अधिकारी नही पहुंच पाते और अपनी जगह अपने अधीनस्थों को भेज देते हैं। इससे सरकार जनसरोकार की मंशा कई बार नाकाम साबित होती है। हालात यह है कि अधिकारी यदि बैठक या जनसुनवाई में भी पहुंचते हैं तो या तो गपशप करते हैं, या फिर मोबाइल में व्यस्त रहते है। कई बार जनप्रतिनिधियों तक इनकी शिकायत पहुंच चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नही होने से अधिकारियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। वह गंभीर मामलों (Burhanpur News) को भी हल्के में लेते हैं। आज इस तरह का नजारा देख सांसद भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें: