Burhanpur News: साबिर ने लगाए थे रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर, आर्मी की ट्रेन को डिरेल करने की रची थी साजिश
Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले के नेपानगर सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास 18 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगाकर आर्मी की ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई थी। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद ड्राइवर ने घटना की सूचना नजदीकी रेलवे स्टेशन पर की थी। अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है। सूत्र के मुताबिक, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम साबिर बताया जा रहा है।
रेलवे कर्मचारी है साबिर
आरोप है कि साबिर ने ही रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगाए थे। खास बात है कि आरोपी साबिर खुद रेलवे का ही कर्मचारी है। उसका ऐसा करने के पीछे क्या मकसद था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, इस पूरे मामले में NIA, ATS, RPF सहित रेल मिनिस्ट्री जैसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसियां बारीकी से पड़ताल में जुटी हुई हैं। संबंधित अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।
यह है पूरा मामला
बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में ट्रेन को बेपटरी करने की साज़िश की आग अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गई। नेपानगर विधानसभा के सागफाटा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने डेटोनेटर की मदद से ट्रेन उड़ाने की साज़िश की थी लेकिन यह साजिश नाकाम साबित हुई। डेटोनेटर पर से ट्रेन गुजरने के दौरान हुए धमाके से लोको पायलट सचेत हो गया और उन्होंने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी थी।
इसके चलते बड़ा हादसा टल गया था। बीते 18 सितंबर को आर्मी की स्पेशल ट्रेन को कुछ डेटोनेटर लगा के हताहत करने की साज़िश की गई थी। जानकारी लगते ही ATS, NIA सहित रेलवे और पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच गए थे। मामला भारतीय सेना और रेलवे से जुड़ा होने के चलते अधिकारियों ने जांच में गोपनीयता बरती। अब इस मामले में एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Bhopal Rape Case: भोपाल में दरिंदगी की सारी हदें पार, टीचर ने तीन साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार
Rape Laws in India: पोर्न कंटेंट के चलते बढ़ रहे हैं रेप, जानिए देश में क्या हैं सजा के प्रावधान?