Burhanpur News: सिक्के मिलने की अफवाह में ग्रामीणों ने खेत में कर दी खुदाई, प्रशासन बेसुध

Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले के निंबोला थाना क्षेत्र के असीरगढ गांव के एक खेत में एक बार फिर जमीन से मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकलने की अफवाह फैल गई। इस अफवाह के चलते रात के समय आधा दर्जन से अधिक...
burhanpur news  सिक्के मिलने की अफवाह में ग्रामीणों ने खेत में कर दी खुदाई  प्रशासन बेसुध

Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले के निंबोला थाना क्षेत्र के असीरगढ गांव के एक खेत में एक बार फिर जमीन से मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकलने की अफवाह फैल गई। इस अफवाह के चलते रात के समय आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग इस खेत में खुदाई के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक लोगों को सिक्के मिल रहे हैं। यही वजह है कि रात में रोज खुदाई चल रही है। बावजूद इसके प्रशासन इसमें लापरवाही बरत रहा है।

मुगलकालीन सिक्के निकलने की अफवाह

इतिहास के जानकारों के अनुसार बुरहानपुर से सिक्के निकलना कोई नई बात नहीं है। अगर सही में खेत से मुगलकालीन सिक्के निकल रहे तो प्रशासन की निगरानी होना चाहिए। ऐसे सिक्कों को अपने कब्जे में लेना चाहिए। विपक्षी दल कांग्रेस ने भी पुलिस और (Burhanpur News) प्रशासन से मांग कि है कि इससे पहले कोई अनहोनी ना हो इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। अब पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर लोगों के रात के समय खेत में इस तरह जमा होने पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहा है।

Burhanpur News

हाइवे निर्माण में खुदाई का काम

बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर असीरगढ गांव में इन दिनों नेशनल हाइवे निर्माण के लिए यहां खुदाई का काम चल रहा है। कुछ दिन पहले एक दरगाह के पास निर्माण कंपनी के जेसीबी ने मिट्टी खोद कर किसी हारून शेख के खेत में मिट्टी डंप कर दी थी। इसके बाद यहां काम (Burhanpur News) करने वाले मजदूरों को ऐतिहासिक धात के कुछ सिक्के मिले। फिर क्या था पूरे गांव और आसपास यह अफवाह फैल गई कि खेत से सिक्के निकल रहे हैं। अब इस खेत पर आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग रोजाना इस खेत में रात के समय आ रहे हैं और सिक्के मिलने की आस में खुदाई कर रहे हैं।

Burhanpur News

लोग खेत में कर रहे खुदाई

साथ में अपने मेटल डिटेक्टर यंत्र भी ला रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का दावा है कि लोगों को खुदाई में सिक्के भी मिल रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन इसमें पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है। इतिहासकारों की मानें तो बुरहानपुर मुगलकाल में काफी समृध्द था। यहां सिक्के बनाने की टकसाल भी थी। लोग (Burhanpur News) अपना खजाना जमीन में गाढ़ देते थे। लिहाजा इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि जमीन के गढ़ा धन मिल रहा है। जिला प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से लेना चाहिए और जांच कर जिन्होंने मुगलकालीन सिक्के हासिल किए, उसे जप्त कर सरकारी खजाने में जमा करना चाहिए।

विपक्षी दल कांग्रेस का भी कहना है सिक्के मिलने की अफवाह पर रात के समय इतनी बडी संख्या में लोगो का जमा होना चिंताजनक है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इससे पहले कोई अनहोनी हो, इस गतिविधि पर रोक लगाना चाहिए। अगर वाकई में किसी को मुगलकालीन सिक्के मिले हों तो इसकी जांच कर सिक्के अपने कब्जे में लेना चाहिए।

(बुरहानपुर से सोनू सोहले की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gupteshwar Mahadev Temple: गुप्तेश्वर महादेव मंदिर अद्भुत शिवलिंग की रहस्यमयी गुफा, पढ़ें पूरी खबर

Virupaksha Temple: रतलाम में है भूल-भुलैया वाला शिव मंदिर, प्रसाद की खीर खाने से होती है संतान प्राप्ति

Tags :

.