Burhanpur Public Hearing: जनसुनवाई में मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए अधिकारी, लापरवाही पर उठे सवाल
Burhanpur Public Hearing: बुरहानपुर। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई से अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल जनसुनवाई के दौरान अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलने में मस्त नजर आए। उन्हें आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। जनसुनवाई में लापरवाही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस जनसुनवाई में MPEB के कार्यपालन यंत्री शहरी संभाग, अभिषेक रंजन को मोबाइल में बच्चों के खेलने वाले गेम खेलते हुए देखा गया।
जनसुनवाई में गेम खेलते रहे अधिकारी
जब लोग अपनी समस्याएं सामने रख रहे थे। तब ये अधिकारी अपने मोबाइल फोन में बिजी थे। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि हर जनसुनवाई में अभिषेक रंजन फोन में गेम खेलते हुए ही नजर आते हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि वह जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। कई उपस्थित लोगों ने यह भी महसूस किया कि अधिकारियों की इस लापरवाही से जनसुनवाई का महत्वपूर्ण उद्देश्य प्रभावित हो रहा है।
गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से लोग दुखी
जिला पंचायत की सीईओ सृष्टि देशमुख जनसुनवाई में उपस्थित थीं। जब इस मुद्दे पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं खुद जनसुनवाई में बैठी हूं। यदि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो मैं इसे गंभीरता से देखूंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए। ऐसी पूर्णावर्ती न होने का ध्यान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Morena Massive Blast: मुरैना में आधी रात भीषण धमाका, 2 महिलाओं की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: Fake Registry News: अगर जमीन वाले हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आपकी भूमि की तो नहीं हो रही फर्जी रजिस्ट्री?