Burhanpur Rape Case: बीजेपी पार्षद के भाई ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
Burhanpur Rape Case: बुरहानपुर। जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर बीजेपी पार्षद के भाई और पूर्व सैनिक रहे एक शख्स पर 11 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को विभिन्न धाराओं के साथ अरेस्ट कर जेल भेज दिया। इंसान इतना गिर चुका है कि उसके अंदर हैवानियत सिर पर चढ़कर बोल रही है। व्यक्ति के सिर्फ संस्कार ही खत्म नहीं होते जा रहे बल्कि उसके अंदर का दानव भी बाहर निकलकर सामने आने लगा है।
आरोपी का भाई है बीजेपी पार्षद
बता दें कि पीड़िता और परिजनों की शिकायत पर लालबाग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। दोपहर में जब पुलिस आरोपी को मेडिकल कराने ले जा रही थी तब वह मीडिया के कैमरों से मुंह छुपाते नजर आया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। आरोपी 60 साल की उम्र का बताया जा रहा है। मतलब एक बुजुर्ग ने 11 साल की बच्ची के साथ दुराचार करते वक्त एक पल भी यह सवाल मन में नहीं आया कि वह उसकी पोती की उम्र की है। इस घटना ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया।
पीड़िता का इलाज जारी
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि आरोपी का पीड़ित बच्ची के घर लंबे समय से आना-जाना था। बच्ची की मां से आरोपी के पुराने संबंध हैं। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची के साथ शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी इंदौर व बुरहानपुर दोनों जगह रहता है। दो दिन पहले ही वह इंदौर से बुरहानपुर पहुंचा था। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पीड़ित बच्ची की हालत को खतरे से बाहर बताया।
यह भी पढ़ें:
Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान