Prahlad Patel: भाजपा के मंत्री बोले, ‘लोगों को भीख मांगने की आदत पड़ गई है’
Prahlad Patel: राजगढ़। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ जिले के सुठालिया में शनिवार को रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति के अनवारण के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, उनको मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं कि आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। भिखारियों की फौज इकट्ठी करना समाज को मजबूत करना नहीं है बल्कि समाज को कमजोर करना है।
मुफ्त की चीजों के मोह को बताया वीरांगनाओं का अपमान
मंत्री ने कहा कि मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महापुरूषों की मूर्ति लगाने से समाज नहीं बदलेगा। समाज महापुरूषों के आदर्शों व उनके चरित्र का अनुसरण करने से बदलेगा। इस कार्यक्रम में उनके साथ मध्य प्रदेश शासन के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश से विधायक विपिन कुमार डेविड, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
#Rajgarh : सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है- मंत्री प्रहलाद पटेल
मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है, "अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, उनको मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र… pic.twitter.com/QL1SPKPGJ6— MP First (@MPfirstofficial) March 2, 2025
कहा, रानी का जन्मस्थान बरगी बांध के डूब क्षेत्र में डूब गया
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने कहा कि रानी अवंती बाई (Rani Avanti Bai) का जन्म कहां हुआ था, यह बात तो उनके निकट के लोग भी नहीं जानते थे। जहां पर उनका जन्म हुआ था, वह स्थान, राज्य में एक बरगी बांध बना था, उस बांध के डूब क्षेत्र में डूब गया। उस गांव के लोगों ने सिर्फ एक मेहरबानी करते हुए रानी के जन्म स्थान गांव से उनकी स्मृति मे एक पत्थर उठाया और उस बरगी बांध के ऊपर एक रेस्ट हाउस में लाकर रख दिया। बाकि सभी जल मग्न हो गया, जो कि रानी का जन्म स्थान था, आज जिसका भूगोल में कोई स्थान नहीं है लेकिन जहां पर उनका राज्य था रामगढ़, उस जगह को तो अंग्रेजों ने ऐसे नष्ट किया कि कहीं कोई ईंट भी नहीं बचने दी।
इस तकनीक से 27 किलोमीटर दूर से संदेश पहुंच जाता था किले में
पटेल (Prahlad Patel) आगे बोले कि यह रानी का प्रताप था कि लगभग 27 किलोमीटर से तालियां बजाकर संकेत देने का सामर्थ्य उस किले में था। अगर उतने हिस्से में कोई पहुंचता था तो वह संदेश किले में पहुंच जाता था। इस तकनीक के कारण जब अंग्रेज उनसे दो बार हारे। बाद में जब अंग्रेजों ने विजय प्राप्त की तो उसे इस तरह नेस्तनाबूत किया कि रामगढ़ के किले पर किला नाम का कोई भवन तक नहीं बचा। जहां पर रानी (Rani Avanti Bai) का आत्म बलिदान हुआ था वह जगह घास के जंगल का क्षेत्र था।
(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Vishwas Sarang MP: सारंग बोले, ‘गांधी परिवार का हिंदुत्व ढकोसला है’
MP Congress News: अब जमीन पर काम करने वालों को ही मिलेगा कांग्रेस में पद