Chhatarpur Bus Looted: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बस में की लूटपाट, हवाई फायर कर छीने गहने और पैसे
Chhatarpur Bus Looted छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में यात्री बस में बंदूक की नोक पर लूटपाट का गंभीर मामला सामने आया है। बाइक पर आए बदमाशों ने पहले बंदूक दिखाकर बस को रुकवाया, फिर बस के अंदर घुसकर यात्रियों से पैसे और उनके गहने (Chhatarpur Bus Robbed) छीन लिए। बदमाशों ने राजनगर थाना क्षेत्र में आज (शुक्रवार, 6 सितंबर को) सुबह वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर भी किए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बस में लूटपाट करने वाले बदमाश 4 घंटे में गिरफ्तार
राजनगर थाना क्षेत्र के पथरया में हुई सुबह लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को राजनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम के द्वारा महज 4 घंटे में ही धर दबोचा। खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा थाना में पूछताछ करते रहे और उनके निर्देश में टीम ने वारदात के चंद घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
#chhatarpur :- बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बस को लूटा
छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में 2 बदमाशों ने छतरपुर से सतना जा रही बस को रोक कर कट्टा लहराते हुए बस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कट्टे की नोक पर महिलाओं के जेवर और पैसे छीन लिए। वारदात के बाद बदमाश बाइक… pic.twitter.com/o0FgYwIBic
— MP First (@MPfirstofficial) September 6, 2024
खजुराहो के सांसद ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
खजुराहो संसदीय क्षेत्र के राजनगर में बस में लूट की घटना को लेकर खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फोन कर अपराधियों को जल्द पकड़ने और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि राजनगर थाना पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
फिल्मी स्टाइल में बस में लूट
खजुराहो से 8 किलोमीटर दूर पथरया तिगड्डा पर बदमाशों ने यात्री से भरी बस को फिल्मी स्टाइल में रोककर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने हाथ देकर बस को रुकवाया फिर बस में चढ़कर कट्टा लहराया और यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए।
लवकुश नगर से सतना जा रही थी बस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस लवकुशनगर से सतना (Chhatarpur Bus Looted) जा रही थी। इस बस में 20 यात्री सवार थे। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर किए और मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।
क्या कहना है बस ड्राइवर का?
वहीं, बस ड्राइवर किशोरी कुशवाहा ने कहा, "दोनों लुटेरों ने हाथ दिया तो हमने सवारी समझकर बस रोक दी। वे दोनों बस में चढ़ आए। अचानक एक ने कट्टा निकाल लिया। दोनों बस में गाली-गलौज करते हुए पुलिस को फोन न करने की धमकी देने लगे। बदमाशों ने आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिए। विरोध करने पर कट्टे से हवाई फायर किए।"
कट्टे की नोक पर बस में लूट
यात्रियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे प्लेटिना बाइक पर आए थे। एक बदमाश ने कट्टा दिखाया, जबकि दूसरा धमकाकर जेवर, कैश और मोबाइल छीनने लगा। बदमाशों ने एक बच्चे से हाथ से 50 रुपए भी छीन लिए। वहीं, इस घटना को लेकर बस में सवार एक महिला यात्री ने रोते हुए कहा, "मैं राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। लुटेरों ने मेरा मंगलसूत्र, मेरी बेटी की सोने की चेन और 20 हजार रुपए भी छीन लिए। रुपए मैंने बेटी के इलाज के लिए रखे थे।"
ये भी पढ़ें: धर्मनगरी उज्जैन में हैवानियत, शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म, लोग बनाते रहे वीडियो
ये भी पढ़ें: Indore Police News: चालान को लेकर भिड़े वकील और पुलिसकर्मी, मारपीट के बाद दोनों ने किया समझौता