मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला

Chhatarpur Crime News छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर के बिजावर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पति की दबंगई सामने आई है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने 2 सगे भाइयों के साथ मिलकर आदिवासी युवक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।...
09:04 AM Dec 08, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur Crime News छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर के बिजावर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पति की दबंगई सामने आई है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने 2 सगे भाइयों के साथ मिलकर आदिवासी युवक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। आदिवासी युवक की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बिजावर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजबहादुर सिंह आदिवासी अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर बिजावर से अपने ग्राम पाटन जा रहा था जैसे ही यह युवक गुलाट के पास पहुंचा। वहां रास्ते में घात लगाकर बैठे जनपद उपाध्यक्ष पति देवी सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव, माधव सिंह यादव ने लाठी और डंडों से जमकर पिटाई (Chhatarpur Crime News) कर दी। हमले में आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी युवक को गंभीर हालत में छोड़ फरार हो गए। गंभीर हालत में युवक को बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां घायल का इलाज किया जा रहा है।

क्या है पूरा विवाद?

वहीं, घायल आदिवासी राजबहादुर सिंह ने बताया है, "एक हरिजन एक्ट के मामले में गवाही देने के कारण देवी सिंह और उसके दोनों भाइयों ने मिलकर मारपीट की है। क्योंकि देवी सिंह के ऊपर पाटन के एक दलित परिवार ने बाजना थाना में हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवाया था, जिसको लेकर आज जनपद उपाध्यक्ष ने अपनी दबंगई दिखाते हुए आदिवासी के ऊपर जानलेवा हमला किया है।"

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, बिजावर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आदिवासी युवक के साथ मारपीट (Tribal Youth in cchatarpur) का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में आगानी तफ्तीश जारी है।

ये भी पढ़ें: Molestation Student Shivpuri: फ्री में ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़

ये भी पढ़ें: Rajgarh Theft Case: पहले भगवान को किया प्रणाम फिर चोरी को दिया अंजाम, पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रूपए उड़ाए

Tags :
Bijawar District Panchayat Vice PresidentBijawar policeChhatarpur Crime NewsChhatarpur PoliceChhatarpur Police ActionChhatarpur Police NewsPanchayat Vice President HusbandTribal Youth in cchatarpurआदिवासी युवक पर हमलाछतरपुर पुलिसबिजावर जनपदबिजावर जनपद पंचायत उपाध्यक्षबिजावर में आदिवासी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article