Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Chhatarpur Crime News: छतरपुर। जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। नया साल मनाने का सपना बेकार हो जाने से एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया।
chhatarpur crime news  नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर  पहुंचा अस्पताल

Chhatarpur Crime News: छतरपुर। जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। नया साल मनाने का सपना बेकार हो जाने से एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया। दरअसल, नया साल मनाने के लिए पति अपनी पत्नी को मनाता रहा। लेकिन, वह नहीं मानी तो पति ने जानलेवा कदम उठा लिया और जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। अब दोनों का नया साल अस्पताल में बीता रहा है।

पत्नी नहीं मानी तो उठाया गलत कदम

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बेड़री/गंज गांव का है। यहां हाल ही में हनी और विनीता की शादी हुई थी। 26 साल की विनीता अपने घर मायके आई हुई थी। 31 दिसम्बर को उसका 30 वर्षीय पति हनी सिंह (Chhatarpur Crime News) उसे (अपनी पत्नी को) लेने उसके घर पहुंचा था। हनी की मानें तो वह अपनी पत्नी के साथ नया साल मनाना चाहता है और वह उसे लेने उसके घर गया था। पत्नी से कहा कि वह ससुराल वापिस चले, जहां दोनों नया साल सेलिब्रेट करेंगे।

इस पर पत्नी ने अभी उसके साथ जाने से मना कर दिया और कहा कि मनाना है तो यहीं मना लो। इस पर चलने की जिद करने लगा। जब बार-बार मनाने के बाद भी पत्नी नहीं मानी तो टेंशन में आकर पति ने जहरीला पदार्थ का खा लिया और अपनी जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अब उसका नया साल अस्पताल के वार्ड और पलंग पर मन रहा है।

पत्नी बोली बहुत चाहता है पति

पत्नी विनीता की मानें तो उसका पति उसे बहुत चाहता है और उसके बिना नहीं रह पाता। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। अब आलम यह है कि दोनों का 31 दिसंबर और नया साल खराब हो गया। पत्नी बोली कि अब हमारा नया साल ना मायके में मन रहा और ना ही ससुराल में, अब वह अस्पताल के वार्ड और पलंग पर मन रहा है।

यह भी पढ़ें:

Happy New Year 2025: मंदिरों में भगवान के दर्शन से हुई नए साल की शुरूआत, जयकारों से गूंज उठा पूरा मध्य प्रदेश

Happy New Year 2025: नए साल पर CM मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से की ये अपील, जानें किसने क्या कहा?

Tags :

.