Chhatarpur Local News: देवर के साथ घर से भागी भाभी, बड़े भाई ने एसपी से पत्नी को तलाशने की लगाई गुहार

Chhatarpur Local News: छतरपुर। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीताराम कालोनी में रहने वाले एक कुशवाहा परिवार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है। सीताराम कॉलोनी निवासी राजेन्द्र कुशवाहा 28 वर्ष ने...
chhatarpur local news  देवर के साथ घर से भागी भाभी  बड़े भाई ने एसपी से पत्नी को तलाशने की लगाई गुहार

Chhatarpur Local News: छतरपुर। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीताराम कालोनी में रहने वाले एक कुशवाहा परिवार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है। सीताराम कॉलोनी निवासी राजेन्द्र कुशवाहा 28 वर्ष ने बताया कि वह 21 सितंबर को रिश्तेदारी में निमंत्रण में गया था। उसी रात उसकी पत्नी मीना कुशवाहा उसके छोटे भाई के साथ भाग गयी। सुबह जब घर वापस आया तो घर पर कोई नहीं था। राजेंद्र ने मोहल्ले एवं रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन पत्नी की कोई जानकारी नहीं लगी।

दस दिन से है गायब

पीड़ित का कहना है कि लगभग 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पत्नी और छोटे भाई का कुछ पता नहीं लग सका। राजेंद्र ने बताया कि उसकी शादी को लगभग 15 साल हो गए। एक बच्चा हुआ था जो खत्म हो गया था। राजेंद्र ने अपने बहनोई गौरव कुशवाहा पर उसकी पत्नि और उसके छोटे भाई को भगाने में सहयोग की बात कही। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पति अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है। वहीं, इस मामले में एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि गुमशुदगी कायम की गई है। जांच जारी है जो तथ्य सामने आएंगे, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

सुंदर बच्चे की चाहत में देवर संग संबंध

पति ने बताया कि उसकी पत्नी सुंदर बच्चा चाहती है और मेरा भाई सुंदर दिखता है। इसी के चलते दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और वे एक दूसरे से संबंध बनाने लगे। पीड़ित ने बताया कि अब उसकी पत्नी और भाई दोनों साथ रहना चाहते हैं और अलग करने पर जहर खाकर जान देने की बात करते हैं। पीड़ित ने कहा कि उन्हें जहां जाना है जाए, जिसके साथ रहना है रहे लेकिन हमें परेशान ना करें। हमारी जितनी जग हंसाई और बदनामी होनी थी वह हो चुकी अब और कलंक हम नहीं लेना चाहते। पीड़ित ने एसपी से मामले को सुलझाने की बात कही।

यह भी पढ़ें:

MP Chief Secretary: एमपी के 35वें मुख्य सचिव होंगे प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

Tags :

.