Chhatarpur News: रिश्वत नहीं मिलने पर नर्स ने प्रसूता की डिलीवरी करने से किया इंकार, बाथरूम में नवजात गिरने से हुई मौत
Chhatarpur News: छतरपुर। जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना जिसने भी सुनी उसका ही दिल बैठ गया। यहां पर अस्पताल प्रशासन पर गर्भवती महिला का प्रसव कराने के बदले में प्रसूता के पति से रिश्वत मांगी गई। गरीब आदीवासी के 2000 रूपए रिश्वत नहीं देने पर नर्स ने प्रसूता की डिलीवरी कराने से मना कर दिया। मजबूरी में महिला को बाथरूम में बच्चे को जन्म देना पड़ा। इससे नवजात की फर्श पर गिरने से मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, छतरपुर (Chhatarpur News) के ईशानगर स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार रात को सलैया गांव का बालकिशन आदिवासी अपनी पत्नी का प्रसव कराने अस्पताल लेकर आया था। पत्नी को भर्ती कराने के लिए जब वह अस्पताल गया तो नर्स ने उससे 2000 रूपए रिश्वत में मांगे। बालकिशन एक मजदूर है और उसके पास रिश्वत देने में सक्षम नहीं था। रिश्वत नहीं मिलने पर अस्पताल के किसी भी कर्मचारी के द्वारा उसकी पत्नी का इलाज नहीं किया गया।
आदिवासी की पत्नी दर्द से कराह रही थी और उसकी पीड़ा को नर्स ने नजरअंदाज कर दी, जिसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी। बालकिशन की पत्नी को बाथरूम के फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। लेकिन, बच्चा फर्श पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर ने रोते हुए कहा कि अगर उसके पास सच में पैसे होते तो शायद उसका बच्चा आज जीवित होता।
दर्द से कराहती रही प्रसूता के देखा तक नहीं
मामले पर गर्भवती की जेठानी ने बताया कि वह अपनी देवरानी को लेकर ईशानगर स्वास्थ्य केंद्र में आई थी। यहां नर्स ने प्रसव कराने के लिए उससे रूपयों की मांग की, जो हम नहीं दे सके। पीड़ित परिवार ने नर्स के आगे हाथ-पैर जोड़े लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ी रही। इसके साथ ही नर्स ने उसके परिवार और पीड़ित को अस्पताल से बाहर जाने को कहा। जब दर्द ज्यादा बढ़ गया तो जेठानी प्रसूता को बाथरूम में ले गई और वहां उसकी डिलीवरी कराई। प्रसव के दौरान बच्ची बाथरूम के फर्श पर गिरी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सवाल यह है कि इस लापरवारी पर किसे जिम्मेदार ठहराया जाए। एक नर्स का जो काम है उसने वह भी ईमानदारी से नहीं किया।
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!