Chhatarpur News: मौलाना इरफान चिश्ती का भड़काऊ वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया अरेस्ट तो गिड़गिड़ाने लगा आरोपी

Chhatarpur News: छतरपुर। छतरपुर में थाने पर पथराव के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज किया गया। इसके बाद प्रदेश के कई शहरों से इसके विरोध में कुछ लोगों ने आवाज भी उठाई। अब मौलाना इरफान चिश्ती...
chhatarpur news  मौलाना इरफान चिश्ती का भड़काऊ वीडियो आया सामने  पुलिस ने किया अरेस्ट तो गिड़गिड़ाने लगा आरोपी

Chhatarpur News: छतरपुर। छतरपुर में थाने पर पथराव के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज किया गया। इसके बाद प्रदेश के कई शहरों से इसके विरोध में कुछ लोगों ने आवाज भी उठाई। अब मौलाना इरफान चिश्ती का भड़काऊ वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह नफरत की आग उगल रहा है।

भीड़ जमा करने के लिए आग्रह किया था

वायरल वीडियो में मौलाना इरफान चिश्ती पत्थरबाजी के एक दिन पहले भीड़ जमा होने के लिए कहा था। उसने समुदाय के लोगों को थाने पर एकजुट होने के लिए कहा था। इसमें वह नफरती भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (Chhatarpur News) गिरफ्तारी के बाद आरोपी वीडियो में अपनी गलती कुबूल कर रहा है। साथ ही आरोपी घटना पर खेद व्यक्त कर रहा है। पुलिस ने आरोपी इरफान को अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस को रिमांड मिल गई है। बता दें कि पुलिस एक-एक करके सभी आरोपियों पर शिकंजा कस रही है।

पत्थरबाजी से पहले का वीडियो वायरल

इसके अलावा एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग थाने के अंदर पुलिस वालों से बहस करते दिखाई दे रहे हैं। बहस के दौरान एडिशनल एसपी ,कोतवाली टीआई और एसडीएम से तीखी बहस कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोग। इसी गर्म बहस वाली वीडियों में आरोपी बनाए गए पूर्व सदर हाजी शहजाद अली, आजाद अली सहित इरफान चिश्ती भी दिख रहे हैं। इसी वीडियो के बाद विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था।

यह भी पढ़ें:

Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान

Narmadapuram Crime News: 5 दिन से लापता छात्र का शव मिला, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

Tags :

.