Chhatarpur News Today: शिक्षक दिवस पर केक खाने से तीन छात्राओं की तबियत बिगड़ी, पढ़ें छतरपुर की तीन बड़ी खबरें
Chhatarpur News Today: छतरपुर। जिले से तीन बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। शिक्षक दिवस पर एक स्कूल में केक काटा गया, जिसे खाकर छात्राओं की तबियत खराब हो गई। स्टुडेंट्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी खबर एक मासूम से जुड़ी हुई है। दो महीने की नवजात को उसकी मां ने रास्ते में फेक दिया और भाग गई। पुलिस आरोपी मां की तलाश कर रही है। वहीं तीसरी खबर पुलिस थाने पर हुए पथराव को लेकर है। भेष बदलकर फरारी काट रहे दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
शिक्षक दिवस मनाना पड़ा भारी
शिक्षक दिवस पर जहां पूरे जिले में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लेकर उत्सव मनाया जा रहा था। वहीं, छतरपुर के एक्सीलेंस स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इस उत्सव में केक काटा गया और उसे कुछ छात्राओं ने खाया तो उनमें से चार छात्राओं की हालत बिगड़ गई।
आनन- फानन में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा छात्राओं को जिला अस्पताल लाया गया जिनमें से एक छात्रा की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें मेडिसिन दिलाकर घर भेज दिया गया। तीन छात्रओं की तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर अभय सिंह का कहना है कि बच्चियों को सांस लेने में दिक्कत और घबराहट हो रही थी। फिलहाल, तीनों छात्राओं का उपचार छतरपुर जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
नवजात को छोड़कर भागी मां
मामला भगंवा थाना के घुवारा चौकी का है, जहां पुलिस को जानकारी लगी कि अठनौरा -गोरखपुरा के जंगल में दो महीने की मासूम, लावारिस हालत में पड़ी रो रही है। रोने की खबर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मासूम को उठाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लावारिस पड़ी मासूम बच्ची के माता-पिता की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। मासूम बच्ची को पहले घुवारा स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया लेकिन डॉक्टरों की सलाह से जिला अस्पताल के एनसीयू वार्ड में भर्ती कराया। बच्ची की हालत बेहतर है लेकिन सवाल है आखिर कौन सी कलयुगी मां है जो इस मासूम को लावारिस हालत में फेक कर चली गई।
पत्थर कांड के दो आरोपी गिरफ्तार
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस पर हुए पत्थर कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को अरेस्ट किया। अभी तक पुलिस 45 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। बता दें कि ये आरोपी भेष बदलकर फरारी काट रहे थे। इसके अलावा अरेस्ट किए गए अन्य आरोपियों को प्रदेश की अलग-अलग जेल में बंद किया गया है। आरोपियों को सागर, ग्वालियर सहित अन्य जेलों में शिफ्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: